Housefull 5: 'हाउसफुल 5' का इन दिनों जमकर प्रमोशन किया जा रहा है. इस सिलसिले में फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट आम लोगों के बीच पहुंच रही है. बीते रविवार को पुणे में फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट का आयोजन किया गया था. जहां अक्षय कुमार सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी नजर आई. यह इवेंट पुणे के एक मॉल में किया जा रहा था. इस मौके पर यहां मौजूद हर शख्स अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गया. ऐसे में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसे हालात हो गए. अब इस इवेंट के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होने लगे हैं, जिनमें अक्षय हालात को काबू करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.
रोती दिखीं महिलाएं
इस इवेंट में अक्षय कुमार के साथ नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान मौजूद रहे. जैसे ही मॉल में लोगों को पता चला कि 'हाउसफुल 5' की टीम वहां पहुंच रही है, वैसे ही अपने फेवरेट कलाकार को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, जैसे ही सितारे यहां पहुंचे उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू होने लगी. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेज के पास ही एक महिला बुरी तरह से रो रही है. इसके बाद एक और महिला रोती दिखती है. ऐसे में जैकलीन और सोनम बाजवा उनके पास आकर महिला को चुप कराने की कोशिश करती हैं.
अक्षय कुमार ने की अपील
दूसरी ओर सिक्योरिटी गार्ड्स लगातार लोगों को पीछे होने के लिए रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार का भी एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें वह लोगों से शांत रहने और व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. अक्षय स्टेज से माइक में चिल्लाकर कह रहे हैं, 'धक्का-धुक्की मत करिये. आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. यहां औरतें और बच्चे हैं, धक्का-धुक्की मत करिये.' इस दौरान स्टेज पर खड़ी बाकी स्टार कास्ट के चेहरे पर भी तनाव साथ दिख रहा है. हालात संभलने के बाद इवेंट शुरू हुआ और तय वक्त पर खत्म भी हो गया.
राज कपूर से क्यों बेइंतहा नफरत करती थीं साधना? वजह ऐसी कि पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
6 जून दस्तक देगी फिल्म
गौरतलब है कि 'हाउसफुल 5' में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं, जो पुणे में इस इवेंट में शरीक नहीं हुए थे. वहीं, फिल्म को देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. फिल्म 6 जून, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.