trendingNow12783078
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Housefull 5: 'हाउसफुल 5' के इवेंट पर बेकाबू हुई भीड़, रोती-बिलखती नजर आईं महिलाएं... अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर संभाले हालात

Housefull 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ऐसे में फैंस के इंतजार करना और मुश्किल होता जा रहा है. इसी बीच रविवार को हुए फिल्म के एक इवेंट में भगदड़ जैसे हालात बनते नजर आए.

Housefull 5: 'हाउसफुल 5' के इवेंट पर बेकाबू हुई भीड़, रोती-बिलखती नजर आईं महिलाएं... अक्षय कुमार ने हाथ जोड़कर संभाले हालात
Bhawna Sahni|Updated: Jun 02, 2025, 12:45 PM IST
Share

Housefull 5: 'हाउसफुल 5' का इन दिनों जमकर प्रमोशन किया जा रहा है. इस सिलसिले में फिल्म की बड़ी स्टार कास्ट आम लोगों के बीच पहुंच रही है. बीते रविवार को पुणे में फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट का आयोजन किया गया था. जहां अक्षय कुमार सहित फिल्म की पूरी स्टार कास्ट भी नजर आई. यह इवेंट पुणे के एक मॉल में किया जा रहा था. इस मौके पर यहां मौजूद हर शख्स अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए बेताब हो गया. ऐसे में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसे हालात हो गए. अब इस इवेंट के कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होने लगे हैं, जिनमें अक्षय हालात को काबू करने की कोशिश करते दिख रहे हैं.

रोती दिखीं महिलाएं

इस इवेंट में अक्षय कुमार के साथ नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान मौजूद रहे. जैसे ही मॉल में लोगों को पता चला कि 'हाउसफुल 5' की टीम वहां पहुंच रही है, वैसे ही अपने फेवरेट कलाकार को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, जैसे ही सितारे यहां पहुंचे उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू होने लगी. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेज के पास ही एक महिला बुरी तरह से रो रही है. इसके बाद एक और महिला रोती दिखती है. ऐसे में जैकलीन और सोनम बाजवा उनके पास आकर महिला को चुप कराने की कोशिश करती हैं.

अक्षय कुमार ने की अपील

दूसरी ओर सिक्योरिटी गार्ड्स लगातार लोगों को पीछे होने के लिए रहे हैं. इसी बीच अक्षय कुमार का भी एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसमें वह लोगों से शांत रहने और व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. अक्षय स्टेज से माइक में चिल्लाकर कह रहे हैं, 'धक्का-धुक्की मत करिये. आप लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं. यहां औरतें और बच्चे हैं, धक्का-धुक्की मत करिये.' इस दौरान स्टेज पर खड़ी बाकी स्टार कास्ट के चेहरे पर भी तनाव साथ दिख रहा है. हालात संभलने के बाद इवेंट शुरू हुआ और तय वक्त पर खत्म भी हो गया.

राज कपूर से क्यों बेइंतहा नफरत करती थीं साधना? वजह ऐसी कि पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

6 जून दस्तक देगी फिल्म
गौरतलब है कि 'हाउसफुल 5' में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं, जो पुणे में इस इवेंट में शरीक नहीं हुए थे. वहीं, फिल्म को देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. फिल्म 6 जून, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Read More
{}{}