trendingNow12736410
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

1 फिल्म 18 स्टार्स...इस बार किलर कॉमेडी लेकर लौटे अक्षय कुमार, Housefull 5 धमाकेदार टीजर आउट

Akshay Kumar की मचअवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 5' का धमाकेदार टीजर आउट हो गया है. इस टीजर में खिलाड़ी कुमार के अलावा बॉलीवुड के कई और सितारे नजर आए. इस टीजर को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. 

हाउसफुल 5 टीजर आउट
हाउसफुल 5 टीजर आउट
Shipra Saxena|Updated: Apr 30, 2025, 12:39 PM IST
Share

Housefull 5 Teaser: 'केसरी 2' के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर से कॉमेडी का डोज लेकर लौट आए हैं. खिलाड़ी कुमार ने अपनी मचअवेटेड फिल्म हाउसफुल के पांचवे पार्ट का टीजर आउट कर दिया है. जिसमें अक्षय कुमार के साथ बाकी कलाकार फुल ऑन मस्ती के मूड में इस बार किलर कॉमेडी लेकर आए हैं.ये टीजर फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

वापस लौटे मस्तीखोर
इस चंद सेकेंड के टीजर की शुरुआत एक क्रूज से होती है जिसमें रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार मस्ती करते और डांस करते नजर आ रहे हैं. इस टीजर को खिलाड़ी कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- '15 साल पहले आज ही के दिन मैडनेस शुरू हुई थी.भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी वापस लौट आई है वो भी पांचवीं इंस्टालमेंट के साथ. इस बार सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि किलर कॉमेडी है.आप भी देखिए हाउसफुल 5 का टीजर.आपके नजदीकी सिनेमाघर में 6 जून, 2025 को.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

वो पाकिस्तानी डिजाइनर, जिसने करीना को लोगों की नजरों में बना दिया 'गद्दार', सालों से है बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन

 

मल्टी स्टारर फिल्म

हाउसफुल की अब तक की जितने भी पार्ट आए हैं वो सभी मल्टी स्टारर फिल्म रही हैं. ऐसे में इस 'हाउसफुल 5' में भी सितारों की भरमार है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर,जॉनी लीवर, चंकी पांडे, फरदीन खान, डिनो मौर्या और रंजीत हैं. इसके अलावा हसीनाओं  जैकलीन, चित्रांगदा शर्मा, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा शामिल है. 'हाउसफुल 5' का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. इस सीरीज की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. इसके बाद 'हाउसफुल 2' फिल्म 2012 में, 2016 में 'हाउसफुल 3', 2019 में 'हाउसफुल 4'. इन सारी सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है. ऐसे में फैंस की इस पांचवें पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं. अक्षय कुमार की इस साल की ये दूसरी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. हाल ही में 'केसरी 2' आई. इसके बाद जून में 'हाउसफुल 5' होगी. 

 

 

Read More
{}{}