Rakesh Roshan on The Roshans: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं, जिनमें उनकी कुछ फिल्में हिट हुईं तो कुछ फ्लॉप भी रहीं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोशन्स' को लेकर बात की. इस सीरीज में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की और बताया कि किस घटना ने उन्हें इस सीरीज को बनाने और शूट करने के लिए प्रेरित किया.
इसी बीच उन्होंने इंडस्ट्री के उस गुमनाम संगीतकार के बारे में बात की, जिसको बॉलीवुड में सम्मान नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं उनके म्यूजिक को फिर से जिंदा कर रहा हूं'. 'द रोशन्स' सीरीज नागरथ परिवार की कहानी बताती है, जो संगीतकार रोशन नागरथ से शुरू होती है और फिर उनके बेटे राजेश रोशन, राकेश रोशन और आखिर में ऋतिक रोशन तक पहुंचती है. इस शो में ये भी बताया गया है कि कैसे इस परिवार की अगली पीढ़ी ने रोशन नाम को अपनाया.
वो गुमनाम संगीतकार हैं रोशन नागरथ
साथ ही अपने काम से उसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. राकेश ने अपनी मुस्कान के साथ इस सीरीज के रिलीज के बाद मिलने वाले मैसेजे के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मैं आज अपने पिता के म्यूजिक को फिर से जिंदा करके बहुत खुश हूं. मुझे ढेर सारे मैसेज मिले, जिनमें लोग ये कह रहे हैं कि उन्होंने ये गाना सुना था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि इसे मेरे पिता ने बनाया था'. ऋतिक के पिता ने ने ये भी ये भी बताया कि उन्हें डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया.
लोगों तक पहुंचाना चाहते थे पिता की कहानी
राकेश आगे कहते हैं, 'कुछ साल पहले, मेरे पास एक ट्रांजिस्टर था जिसमें 5000-10000 गाने थे, जो फेमस सिंगर्स ने गाए थे और फेमस संगीतकारों ने बनाए थे. इसमें फिल्मों के कलाकारों और निर्माताओं के नाम भी थे. मैं इन गानों को बहुत सुनता था. एक दिन मैंने सोचा कि अपने पिता का गाना सुनूं, लेकिन मुझे उनका गाना उस लिस्ट में नहीं मिला और न ही उनका नाम था. मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि मेरे पिता ने बहुत अच्छा काम किया था, उन्होंने शानदार गाने दिए थे, लेकिन उनका नाम कहीं नहीं था'.
कैसे मिला डॉक्यूमेंट्री बनाने का आइडिया
उन्होंने आगे बताया, 'एक दिन मेरी मुलाकात शशि रंजन से हुई. हम अपने फार्महाउस में बैठे थे और इस बारे में बात कर रहे थे. शशि मेरे पिता के गाने गाते थे और उनके काम के बड़े फैन थे. मैंने अपनी परेशानी उनके सामने रखी और शशि ने मुझे एक आइडिया दिया, 'आप उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाते?' और यहीं से मुझे प्रेरणा मिली'. डॉक्युमेंट्री का तीसरा एपिसोड राकेश रोशन की जिंदगी के सफर को दिखाता है. कैसे वो एक फ्लॉप एक्टर से ब्लॉकबस्टर फिल्म डायरेक्टर बनें.
क्यां उनको इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दी गई थी?
जब उनसे पूछा गया कि क्या कई असफल कोशिशों के बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दी गई थी? तो उन्होंने कहा, 'मैं कभी भी किसी की बातों पर ध्यान नहीं देता. अगर किसी ने कहा भी होगा, तो मैंने सुना नहीं. मुझे अंदर से यह समझ में आ गया था कि मैं और कुछ नहीं कर सकता. मुझे कुछ आता ही नहीं था, और मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा भी नहीं था, इसलिए कोई और नौकरी भी नहीं मिल सकती थीट. बता दें, ये डॉक्युमेंट्री शशि रंजन डायरेक्ट की है और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.