trendingNow12063824
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Fighter Trailer: ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' के ट्रेलर ने बनाया रिकॉर्ड, ये हैं मोस्ट वॉच्ड ट्रेलर और टीजर

Fighter Trailer:  सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' के ट्रेलर बड़ा मुकाम हासिल किया है. मेकर्स का दावा है कि 'फाइटर' के ट्रेलर ने सभी प्लेटफार्मों पर 102 मिलियन व्यूज प्राप्त हुए किये हैं. लेकिन यूट्यूब पर इसने सिर्फ 36 मिलियन व्यूज ही हासिल किए हैं.

फाइटर ट्रेलर
फाइटर ट्रेलर
Varsha|Updated: Jan 17, 2024, 01:00 PM IST
Share

सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. हाल में ही मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज किया था. जिसने अब यूट्यूब पर धूम मचा दी है. ये यूट्यूब पर् नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. लोगों को 'फाइटर' का एक्शन से भरपूर ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है तो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की स्टीमी केमिस्ट्री भी छाई हुई है. चलिए बताते हैं आखिर 'फाइटर' के ट्रेलर को यूट्यूब पर कितने व्यूज मिल चुके हैं.

ऋतिक रोशन, अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी 'फाइटर' देशभक्ति का जुनून दर्शकों में भर देती है.  सिर्फ एक दिन में ट्रेलर ने रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है और सभी प्लेटफॉर्म पर 102 मिलियन व्यूज के साथ 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो बन गया है. जबकि यूट्यूब पर इसे 36 मिलियन व्यूज मिले हैं.

मेकर्स का दावा है कि 'फाइटर' के ट्रेलर ने  सभी प्लेटफॉर्म पर अब तक 102 मिलियन व्यूज कलेक्ट किए हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि दो दिन के अंदर यूट्यूब पर तो इसे 36 मिलियन व्यूज ही मिल पाए हैं. ये हैं अब तक के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर.

Most Viewed Indian Movie Trailers/Teaser on Youtube
1. केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर- 274 मिलियन
2. सलार का टीजर- 146 मिलियन
3.  वॉर का ट्रेलर- 138 मिलियन 
4. बागी 3 का ट्रेलर- 130 मिलियन
5. बाहुबली 2 का ट्रेलर- 127 मिलियन

 

 

Fighter की रिलीज डेट
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'फाइटर' गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. इसी महीने 25 जनवरी को फैंस इसे थिएटर में एन्जॉय कर सकेंगे. जहां पहली बार दर्शकों को दीपिका और ऋतिक की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Read More
{}{}