trendingNow12671497
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी इस काम में हैं बिजी, बॉलीवुड के सबसे बड़े 'खलनायक' को लेकर की है ये प्लानिंग

'हम साथ-साथ हैं' में सलमान खान की भाभी का रोल निभाने वाली रेणुका सहाणे एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी कदम रख चुकी है. खास बात है कि आने वाली फिल्म वो अपने पति आशुतोष राणा भी नजर आ सकते हैं.

रेणुका सहाणे और आशुतोष राणा
रेणुका सहाणे और आशुतोष राणा
Shipra Saxena|Updated: Mar 06, 2025, 05:02 PM IST
Share

Renuka Shahane Ashutosh Rana: एक्ट्रेस-निर्देशक रेणुका शहाणे अपनी अगली फिल्म की कहानी पर काम कर रही हैं जिसमें उनके पति आशुतोष राणा नजर आ सकते हैं. वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगी. शहाणे को 'हम आपके हैं कौन','मासूम' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

पति को कास्ट कर सकती हैं रेणुका सहाणे

उन्होंने कहा कि उनकी अगली फिल्म पुलिस और राजनीति पर आधारित एक हास्य फिल्म होगी. शहाणे ने पीटीआई-भाषा को बताया,'फिल्म निर्देशन मेरा जुनून है और मैं फिल्म की पटकथा लिख रही हूं.' उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि फिल्म कब दर्शकों के पास पहुंचेगी, क्योंकि मैं अभी पटकथा लिख रही हूं... उम्मीद है कि इसमें मैं आशुतोष राणा के साथ काम करूंगी. आशुतोष राणा को बॉलीवुड का सबसे बड़ा खलनायक कहा जाता है. इन्होंने कई मूवीज में निगेटिव रोल निभाए हैं.

मराठी फिल्म से किया था बतौर निर्देशक डेब्यू

शहाणे ने वर्ष 2009 में मराठी फिल्म 'रीटा'से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था. यह फिल्म उनकी मां शांता गोखले के उपन्यास ‘रीटा वेलिंगकर’पर आधारित थी. शहाणे जल्द ही आगामी कॉमेडी सीरीज ‘दुपहिया’ में नजर आएंगी, जो शुक्रवार को 'प्राइम वीडियो' पर रिलीज होने वाली है.इस शो का निर्देशन 'मसाबा मसाबा' से मशहूर हुईं सोनम नायर ने किया है.

'मैं तमन्ना के प्यार में पागल हूं...'बॉलीवुड की वो इंटेस लव स्टोरी, जिसने 'लस्ट स्टोरी' से लगा दी थी आग, करने वाले थे जल्द शादी

 

17 साल पहले आई वो महा बकवास फिल्म, तीन सुपरस्टार्स ने निकाल दिया था कबाड़ा, 45 करोड़ के बजट में कमाए 17 करोड़, रेटिंग मिली थी 2.0

आने वाली है 'दुपहिया'

इसके लिए पटकथा लेखन एवं निर्देशन अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने किया है. इस कॉमेडी सीरीज में गजराज राव, भुवन अरोड़ा,स्पर्श श्रीवास्तव,शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका निर्माण बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत सलोना बैन्स जोशी और शुभ शिवदासानी ने किया है. आपको बता दें, रेणुका हाल ही में सीरीज 'दुपहिया' में नजर आएंगी. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 7 मार्च को रिलीज होगी. जिसमें रेणुका के अलावा गजराज राव भी हैं. इस सीरीज के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया. इस कॉमेडी से लबालब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसमें कॉमेडी का ऐसा डोज है जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

 

इनपुट-एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}