trendingNow12108046
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Huma Qureshi on Animal: 'मुझे रणबीर कपूर की मर्दानगी...' एनिमल को लेकर ये क्या बोल गईं हुमा कुरैशी, सोशल मीडिया पर लगा दी 'आग'

Huma Qureshi ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की तारीफों के पुल बांध दिए. एक्ट्रेस ने ना केवल इस तरह की फिल्म करने की इच्छा जाहिर की, बल्कि ये भी कहा कि कई समाज सुधारक फिल्में भी बन चुकी हैं. हुमा का ये बयान अब सुर्खियां बटोर रहा है.  

हुमा कुरैशी और रणबीर कपूर
हुमा कुरैशी और रणबीर कपूर
Shipra Saxena|Updated: Feb 13, 2024, 10:34 AM IST
Share

Huma Qureshi on Animal Film: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' को लेकर अब भी लगातार चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस पर खुलकर बात की. हुमा (Huma Qureshi) ने कहा कि उन्हें रश्मिका और रणबीर की ये फिल्म बहुत पसंद आई है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस फिल्म के एक सीन को करने की इच्छा भी जाहिर की. हुमा का फिल्म पर दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.

मुझे रणबीर कपूर की मर्दानगी...
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने इस फिल्म को लेकर इंडिया टुडे से बातचीत की. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे ये फिल्म बहुत पसंद आई है और इसे खूब एन्जॉय भी किया. रणबीर की मर्दानगी उनके एक्शन सीन्स और म्यूजिक काफी पसंद आया. ये एक बेहतरीन फिल्म है. इस तरह की फिल्में बनती रहनी चाहिए.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

 

तय करें दर्शक
हुमा ने आगे कि 'इस बात को दर्शक तय करें कि उन्हें ये फिल्म देखनी है या फिर नहीं. मुझे इस तरह की फिल्म करना पसंद है. जिसमें मैं मशीन गन पकड़ सकूं और लोगों को मार सकूं. मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि बतौर एक्ट्रेस मैं किसी ऐसी चीज का हिस्सा बनूं, जो बेहद रोमांचक हो और इतना ज्यादा विनाशकारी हो.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

 

 

कई समाज सुधारक फिल्में बन चुकी हैं 
'जब मैं 'वुल्फ ऑफ वॉल' या वाएलेंस वाली फिल्में देखती हूं तो मुझे ऐसी फिल्में करने का मन करता है. अगर लोगों को लगता है कि ये फिल्में वाकई समाज को प्रभावित करती हैं तो अब तक समाज में सुधार हो चुका होता, क्योंकि कई समाज सुधारक फिल्म बन चुकी हैं. अगर वो अब तक नहीं सुधरा तो अब नहीं बिगड़ेगा. मेरा मानना तो ये है कि एनिमल भी बनाओ और महारानी भी बनाओ. जब तक लोगों को पसंद आए.'

Read More
{}{}