Huma Qureshi Eid Look: हुमा कुरैशी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह तो पहले ही बना ली है. वहीं, आज तो एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी एक झलक देखने के बेताब रहते हैं. हुमा फैंस के बीच अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि लुक्स और स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे फैंस उनके साथ जुड़े रहने के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर भी खूब फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस भी इस मामले में कभी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं.
स्टनिंग दिख रही हैं हुमा कुरैशी
अब हुमा ने ईद-उल-अजहा के खास मौके पर अपने सभी चाहने वालों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए अपना नया लुक भी शेयर किया है. लेटेस्ट फोटोज में हुमा को डार्क ग्रीन शेड का सलवार-सूट पहने हुए देखा जा रहा है. उन्होंन अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों को ओपन रखा है. हिना आस-पास ढेर सारी हरियाली के साथ अपने इस लुक को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट किया है.
फैंस को पसंद आया हुमा का लुक
एक्ट्रेस ने इन फोटोज को शेयर करते हुए फैंस को एक खूबसूरत सा संदेश भी दिया है. उन्होंने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस ईद पर कोरमा और बिरयानी के साथ कुछ हरी सब्जियां भी जरूर शामिल खाएं. ईद मुबाराक हो.' अब एक्ट्रेस का ये लुक और पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस और मशहूर हस्तियों ने भी कमेंट्स करते हुए हुमा को ईद की शुभकामनाएं दी हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगी हुमा
दूसरी ओर हुमा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. जल्द ही एक्ट्रेस को 'मालिक' टाइटल से बन रही फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह 'जॉली एलएलबी 3', 'पूजा मेरी जान', 'गुलाबी' और 'बयान' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी. फैंस उन्हें नए अंदाज में फिर से पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.