trendingNow12523308
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ये हैं हुमा कुरैशी की 3 'सुपरवुमनियां', तस्वीर में दिखा जबरदस्त बॉन्ड


हुमा कुरैशी का लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो शेफाली शाह और रसिक दुग्गल के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर कर जबरदस्त कैप्शन लिखा है.  

हुमा कुरैशी, शेफाली और रसिका
हुमा कुरैशी, शेफाली और रसिका
Shipra Saxena|Updated: Nov 20, 2024, 11:57 PM IST
Share

Huma Qureshi: हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें वह शेफाली और रसिका के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं.तीनों काले रंग के आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं और कैमरे के सामने मुस्कान रही रही हैं. पोस्ट में हुमा ने कुछ ऐसा लिख दिया कि लोगों का ध्यान ये फोटो खींच रही है.

हुमा की सुपरवुमनियां

हुमा कुरैशी की सेल्फी में शेफाली शाह और रसिका दुग्गल बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. तस्‍वीरों को कैप्शन देते हुए हुमा ने लिखा, '3 तस्वीरें, 3 सुपरवुमन .. या सुपरवुमनियां.' उनकी यह वायरल हो रहा है जो उनकी दोस्तों संग बॉन्डिंग दिखाता है. तीनों को इंडस्‍ट्री में शानदार काम के लिए जाना जाता है. शेफाली शाह ने 'दिल्ली क्राइम' और 'ताल' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग के साथ दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. दूसरी ओर, रसिका ने 'मिर्जापुर' और 'दिल्ली क्राइम' जैसे शो में काम से एक अलग पहचान बनाई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

 

भाई साकिब के लिए लिखा था ये पोस्ट

हुमा कुरैशी को हाल ही में अपने शो 'मिथ्या: द डार्कर चैप्टर' में दिखीं. हाल ही में 'जॉली एलएलबी 3' की अभिनेत्री ने अपने 'छोटे भाई' साकिब सलीम के लिए शो 'सिटाडेल: हनी बनी' में उनके एक्टिंग के लिए तारीफ करते हुए पोस्ट लिखा था. पहली फोटो में लिखा था- 'मुझे वह दिन याद है जब तुमने सर्बिया में अपने लुक टेस्ट के बाद अपना सिर मुंडवाया था और मुझे यह फोटो भेजी थी. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि साकिब तुम मुझे हर दिन गर्व महसूस कराते हो, तुम एक एक्टर और एक इंसान बन रहे हो, मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे प्यारे भाई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

 

वर्कफ्रेंट

हुमा के करियर की बात करें तो वो 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'लव शव ते चिकन खुराना', 'बदलापुर' और 'मोनिका : ओ माय डार्लिंग' शामिल है.  हुमा ने हाल ही में 'बयान' की शूटिंग शुरू की. उनके पास 'जॉली एलएलबी 3' भी है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. 'जॉली एलएलबी 3' 'जॉली एलएलबी' फ्रैंचाइजी का अगला पार्ट है.

 

 

इनपुट- एजेंसी

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}