trendingNow12806811
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मदुरै का खाना एन्जॉय कर रहीं हुमा कुरैशी, साड़ी पहन शेयर की ऐसी फोटो

Huma Qureshi ने इन दिनों वकेशन पर निकली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने वकेशन की जैसे ही फोटोज शेयर की जिस पर हर कोई रिएक्ट कर रहा है.

हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी
Shipra Saxena|Updated: Jun 18, 2025, 09:34 PM IST
Share

Huma Qureshi Post: हुमा कुरैशी इन दिनों मदुरै की यात्रा पर निकलीं हैं.जहां उन्होंने अपने आप को शहर की समृद्ध सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक संस्कृति में सराबोर पाया. एक्ट्रेस अपनी मदुरै यात्रा के दौरान शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों के दर्शन किए और दक्षिण भारतीय व्यंजनों को चखा.उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सफेद रंग की साड़ी पहने कई फोटो और वीडियो शेयर किए.

मदुरै घूम रहीं हुमा
पहली तस्वीर में,हुमा एक खूबसूरत सफेद साड़ी पहने हुए सीढ़ियों पर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. दूसरी तस्वीर में केले के पत्ते पर परोसा गया पारंपरिक मदुरै खाना दिखाया, जो इस क्षेत्र के स्वाद को दिखाता है. उन्होंने मंदिर में दर्शन के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया. साथ ही स्थानीय लोगों की तस्वीरें भी शेयर की. जो शहर में उनके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एक्सपेंसिव की एक संपूर्ण झलक पेश करती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

'मालिक' में आएंगी नजर

इस बीच, हुमा ने हाल ही में एना डी आर्मस अभिनीत एक्शन थ्रिलर 'बैलेरिना' की एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी करके सुर्खियां बटोरीं.उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाला समय महिला प्रधान एक्शन कहानियों का है.काम के लिहाज से,हुमा कुरैशी राजकुमार राव के साथ 'मालिक' में दिखाई देने वाली हैं और राजनीतिक ड्रामा 'महारानी' के चौथे सीजन की शूटिंग भी कर रही हैं, जिसमें सोहम शाह,अमित सियाल, कनी कुश्रुति और इनामुल्हक शामिल हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq)

2 घंटा 15 मिनट की वो खतरनाक फिल्म, चुन चुनकर लोगों को मार रहा सीरियल किलर, 8 मर्डर और 40 सस्पेक्ट, पुलिस से डेढ़ स्याणा है कातिल 

 

'महारानी' के तीन सीजन हिट

इसके अलावा, हुमा 'जॉली एलएलबी' के तीसरे पार्ट में भी नजर आने वाली हैं, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर भी होंगे.'महारानी' वेब सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर आया था. इस सीरीज में एक्ट्रेस एक साधारण और अनपढ़ हाउसमेकर के किरदार में नजर आती हैं, जिसे अचानक से राजनीति में कदम रखना पड़ता है. वह अपने पति भीमा के चोटिल होने के बाद बिहार की मुख्यमंत्री बनती हैं.सीरीज में हुमा के पति का किरदार अभिनेता सोहम शाह ने निभाया है. सीरीज का दूसरा सीजन जुलाई 2022 में आया, वहीं तीसरा सीजन 2024 में आया था.

 

 

 

Read More
{}{}