Shah Rukh Khan and Madhuri Dixit Dance: बॉलीवुड में कुछ ऐसी एवरग्रीन जोड़ियां रही हैं, जिसे बार-बार देखना फैंस का सपना है. इन्हीं में से एक है शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी. साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म दिल तो पागल है में इनकी केमेस्ट्री तो देखने लायक थी. फिल्म के सारे गाने हिट हुए और 'कोई लड़की है जब वो हंसती' ने तो लंबे समय तक म्यूजिक चार्ट्स पर राज किया. 90s के गानों पर वाइब करने वाले लोग इस गाने के बीट्स पर थिरके बिना नहीं रह पाते हैं. सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ये गाना जमकर धमाल मचा रहा है. दरअसल जयपुर में हुए आईफा अवॉर्ड नाइट में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित एक बार फिर से इस गाने पर थिरकते दिखे हैं.
वायरल हो रहा है रिहर्सल का वीडियो
इस गाने पर परफॉर्मेंस देने से पहले माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान ने खूब रिहर्सल किया था. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो में शाहरुख और माधुरी की केमेस्ट्री तो देखते ही बन रही है. एक ओर जहां शाहरुख खान ऑल ब्लैक कलर आउटफिट में जम रहे हैं तो दूसरी ओर माधुरी ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर के कपड़े कैरी किए हैं. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस वीडियो पर कमेंट करते जा रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा है, 'इनकी उम्र रिवर्स होकर बढ़ रही है.' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'इनकी केमेस्ट्री के आगे सब फेल हैं.'
OMG Nostalgia! Shah Rukh Khan and Madhuri Dixit to perform on this song from Dil To Pagal Hai at #IIFA2025 .#ShahRukhKhan pic.twitter.com/MQPT9HhoTC
— ℣ (@Vamp_Combatant) March 8, 2025
आईफा के यादगार लम्हें
आईफा 2025 का आयोजन इस साल जयपुर में हुआ. इस साल आईफा की सिल्वर जुबली मनाई गई और इसकी थीम रखी गई 'सिल्वर इज अ न्यू गोल्ड.' इस इवेंट के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहिद कपूर और करीना कपूर एक-दूसरे के गले मिलते दिखे. सालों बाद दोनों को बातचीत करता देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं इवेंट में धांसू एंट्री मारते हुए एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने पैपराजी संग खूब मस्ती की.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.