एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज पिछले काफी वक्त से एक्टिंग की दुनिया से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि, इलियाना सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं. अक्सर वह फैंस के साथ अपने घर-परिवार की फोटोज शेयर कर चर्चा में आ जाती हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस को फिर से एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, इलियाना ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. यह गुडन्यूज उन्होंने अपने सभी चाहने वालों को सुनाते हुए बच्चे की पहली झलक भी दिखा दी है.
इलियाना ने शेयर की बेटे की झलक
इलियाना के परिवार में इस समय खुशियों का माहौल बना हुआ है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है और दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने अपने बच्चे के नाम भी खुलासा कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने नन्हे शहजादे की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारे दिल बहुत भरे हुए हैं.' इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट का इमोजी बनाया है.
इलियाना ने रखा बेटे का नाम
इलियाना ने अपने लाडले की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम Keanu Rafe Dolan रखा है. इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने 19 जून, 2025 को बेटे को जन्म दिया था. अब पोस्ट के सामने आते ही एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियों ने इलियाना के बेटे पर प्यार लुटाते हुए उन्हें बधाई दी है.
Maa Box Office Collection Day 1: जानें कैसी रही काजोल की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत
2023 में की थी शादी
गौरतलब है कि इलियाना ने 2023 में बॉयफ्रेंड माइकल से शादी की थी. वहीं, एक्ट्रेस अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. 2023 अगस्त में ही इलियाना ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद 2024 अक्टूबर में ही उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था. फिलहाल एक्ट्रेस अपने परिवार और बच्चों पर ही ध्यान दे रही हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.