Imtiaz Ali On Rockstar 2: रणबीर कपूर स्टारर रॉकस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट, बेहतरीन डायरेक्शन और ब्लॉकबस्टर गानों ने इसे ब्लॉकबस्टर बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी छी. यहां तक की आज भी लोग इस फिल्म का जिक्र सोशल मीडिया पर खूब करते हैं. वहीं फिल्म के डायरेक्टर रहे इम्तियाज अली ने तो अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हाईवे से लेकर जब वी मेट समेट उन्होंने कई मास्टरपीस बनाए हैं. फैंस लगातार उनसे कुछ फिल्मों के सीक्वल बनाने की गुजारिश करते रहते हैं. लोगों की मांग पर उन्होंने लव आजकल के सीक्वल को बनाया लेकिन उनका ये एक्सपेरिमेंट फेल हुआ. अब इम्तियाज ने रॉकस्टार 2 को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
लव आजकल 2 के ना चलने से थे परेशान
गेम चेंजर्स नाम के यूट्यूब चैनल को दिए गए इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने सीक्वल फिल्मों के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म लव आजकल 2 उम्मीदों पर खरा क्यों नहीं उतर आई. इम्तियाज ने कहा कि उन्होंने बहुत मेहनत की थी और इसी वजह से बहुत बुरा भी लगता है. इसके बाद से ही उन्होंने ये सोच लिया कि जब तक बहुत जरुरत नहीं पड़ेगी वह सीक्वल पर काम नहीं करेंगे.
छोटे सिद्धू मूसेवाला के जन्मदिन पर मची धूम, पिता ने कहा, 'बड़े बेटे की कमी तो'
रॉकस्टार पर क्या बोले इम्तियाज
इम्तियाज अली ने आगे कहा कि कभी भी किसी चीज के लिए मना नहीं करुंगा. हो सकता है कि कोई आइडिया आ जाए और मुझे लगे कि ये कहानी रॉकस्टार के दूसरे पार्ट के लिए अच्छी हो सकती है तो बात बन सकती है. इम्तियाज अली ने कुछ ऐसा ही अपनी फिल्म जब वी मेट के सीक्वल को लेकर भी बोला. इम्तियाज ने बोला कि उन्होंने इस फिल्म के लिए ऐसा नहीं सोचा है लेकिन कभी ऐसा होता है कि कोई थॉट उन्हें रॉकस्टार को लेकर आ जाए. बता दें कि रणबीर कपूर स्टारर रॉकस्टार साल 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में नरगिस फाखरी ने उनके अपोजिट काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कई नए रिकॉर्ड सेट किए थे.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें.सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.