trendingNow12737319
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

India Pakistan News: माहिरा खान-अली जफर समेत कई सेलेब्रेटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन, PAK पर भारत की दूसरी डिजिटल स्ट्राइक

India Pakistan Latest News: भारतीयों से पैसे कमाकर भारत के खिलाफ ही जहर फैलाने वाले पाकिस्तान की सेलेब्रेटीज पर मोदी सरकार ने दूसरी डिजिटल स्ट्राइक की है. माहिरा खान-अली जफर समेत कई हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए गए हैं.

India Pakistan News: माहिरा खान-अली जफर समेत कई सेलेब्रेटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन, PAK  पर भारत की दूसरी डिजिटल स्ट्राइक
Devinder Kumar|Updated: May 01, 2025, 04:11 AM IST
Share

India Bans Many Pakistani Celebrities Instagram Accounts: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदू पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्याओं के बाद गलत सूचनाएं फैला रहे कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक की है. भारत सरकार ने बुधवार रात कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिए. जिन कलाकारों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया है. उनमें एक्ट्रेस माहिरा खान और इंफ्लूएंसर हनिया आमिर शामिल हैं.

इन सेलेब्रेटीज की 'बोलती' की गई बंद!

बैन किए गए अन्य पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ में सिंगर-एक्टर अली ज़फ़र, सनम सईद, बिलाल अब्बास, लकरा अज़ीज़, आयज़ा खान, इमरान अब्बास और सजल अली शामिल हैं. हम टीवी पाकिस्तान, आर्य डिजिटल और जियो टीवी इंस्टाग्राम/यूट्यूब पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. 

इन पाकिस्तानी कलाकारों की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के खिलाफ जहर फैलाए जाने के बाद सरकार ने कंपनी से इनके अकाउंट पर बैन लगाने की मांग की थी. जिसके बाद इन सेलेब्रेटीज और इंफ्लूएंसर के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया. 

पाकिस्तानी आतंक का प्रोपेगैंडा विंग बंद

इन पाकिस्तानी सेलेब्रेटीज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्लिक करने पर भारत में मैसेज फ्लेश हो रहा है. जिसमें लिखा है कि भारत सरकार की लीगल रिक्वेस्ट पर देश में इन अकाउंट पर बैन लगा दिया गया है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी सेना के ISPR के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी आतंकवाद का प्रोपेगैंडा विंग अब भारत में बंद हो गया है.

भारत की डिजिटल स्ट्राइक पड़ रही भारी 

सरकार का यह क्रैक डाउन उस अभियान की अगली कड़ी है, जिसकी पहली किश्त में उसने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था. जिन चैनलों पर बैन लगाया गया था, उनमें डॉन न्यूज, जियो न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, एक्सप्रेस न्यूज और शोएब अख्तर जैसे निजी कंटेंट क्रिएटर के चैनल शामिल थे. ये आतंकवाद के खिलाफ गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक ने इनकी बोलती बंद कर दी. 

Read More
{}{}