trendingNow12509782
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

चंद मिनट के 3 करोड़ लेता है ये सिंगर, कभी हिंदू से बन गया था मुस्लिम, अंबानी भी हैं इनके फैन, नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Who Is India Highest Paid Singer: फिल्मों में गाए जाने वाले गाने कई बार ऐसे होते हैं कि वो आपके दिल को छू जाते हैं. कई बार तो फिल्मों की कहानी से ज्यादा गाने ज्यादा हिट हो जाते हैं. आज हम आपको भारत के सबसे ज्यादा मोटी फीस लेने वाले सिंगर का नाम बताएंगे, जिसे जानकर आपको जोर का झटका जरूर लग सकता है.  

कौन है ये सिंगर?
कौन है ये सिंगर?
Shipra Saxena|Updated: Nov 11, 2024, 04:07 PM IST
Share

India Highest Paid Singer: फिल्मों की कहानी लोगों को जितना बांधे रखती है उतना ही फिल्मों के गाने भी लोगों को कई बार सीट से चिपकाए रखते हैं. कुछ फिल्में तो ऐसी हैं जो अपनी स्टोरी लाइन से ज्यादा गानों की वजह से ज्यादा पॉपुलर हैं. इन गानों को आवाज देने वाले सिंगर्स की किस्मत भी समय के साथ बदलती रही. 60 के दशक में लता मंगेशकर अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर सिनेमाजगत पर लंबे वक्त तक राज किया. 

उस जमाने में लता के अलावा मोहम्मद रफी और मन्ना डे, एक गाने के लिए करीबन 300 रुपये लेते थे. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत का हाइएस्ट पेड सिंगर बन गया है. ये फिल्म में चंद मिनट के गाने के इतने रुपये ले लेता है कि जितना कि आप सोच भी नहीं सकते. खास बात है कि ये सिंगर अरिजीत सिंह, सोनू निगम और श्रेया घोषाल नहीं बल्कि कोई और है.

भारत का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला सिंगर
भारत में एक गाने की सबसे मोटी फीस लेने वाला इकलौता सिंगर कोई और नहीं बल्कि ए आर रहमान हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर्स की मानें तो ए आर रहमान बाकी सिंगर्स से ज्यादा मोटी फीस एक गाने की चार्ज करते हैं. ज्यादातर रहमान अपने ही कंपोज किए गाने गाते हैं. लेकिन अगर वो किसी और के गाने को आवाज देते हैं तो प्रोड्यूसर्स उन्हें उसकी मोटी फीस देते हैं. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Irshad pklr (@_irshad_pklr_)

 350 करोड़ की फिल्म.. दो युगों की कहानी, सूर्या का दमदार एक्शन; बॉबी का खूंखार लुक देख लगेगा डर

एक गाने की 3 करोड़ है फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ए आर रहमान एक गाने के करीबन 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. खास बात है कि ये कोई फुल टाइम सिंगर नहीं है. ये सिंगर के अलावा संगीतकार और गीतकार भी हैं. खास बात है कि ए आर रहमान की आवाज से अंबानी परिवार भी मंत्रमुग्ध है. यहां तक कि राधिका और अनंत अंबानी के शादी फंक्शन में अंबानी खानदान ने ए आर रहमान और श्रेया घोषाल को भी इनवाइट किया था. जहां पर दोनों ने मिलकर 'बरसों रे मेघा' और 'तेरे बिना' गाने को रिक्रएट किया था. ए आर रहमान के फेमस गानों में 'मसक्कली', 'सन सनानन सना', 'रांझणा', 'जय हो', 'कुन फाया कुन', 'रोजा' और 'मां तुझे सलाम' शामिल हैं.

2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
ए आर रहमान के नाम 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं. पहला रिकॉर्ड 'वंदे मातरम' गाने के नाम है. इन्होंने इस गाने को कई अलग-अलग भाषाओं में गाया है. दूसरा रिकॉर्ड ओरिजनल गाने को कंपोज करने का है.

 

 

बाकी सिंगर्स की सैलरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक ए आर रहमान के बाद श्रेया घोषाल एक गाने के करीबन 25 लाख रुपये लेती हैं. तीसरे नंबर पर सुनिधि चौहान हैं. जो करीबन 18 से 20 लाख चार्ज करती हैं. सूत्रों की मानें तो चौथे नंबर पर अरिजीत सिंह हैं जो सेम अमाउंट लेते हैं. जबकि पांचवें नंबर पर सोनू निगम हैं जो एक गाने के 15 से 18 लाख लेते हैं. 

बदला था धर्म

ए आर रहमान का जन्म हिंदू परिवार में हुआ था लेकिन इनके परिवार ने साल 1988 में मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया. जिसके बाद इन्होंने  एएस दिलीप कुमार से बदलकर अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान कर लिया. जिस वक्त रहमान ने अपना धर्म बदला था वो 23 साल के थे. इस्लाम अपनाने को लेकर बीबीसी टॉक शो में इन्होंने खुलकर बात की थी. इस इंटरव्यू में कहा था कि एक सूफी ने उनके पिता का इलाज किया था और कुछ सालों बाद जब वे उनसे मिले, तो उनकी बातों से प्रभावित होकर उन्होंने इस्लाम अपना लिया. 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}