India Most Expensive Web Series: इन दिनों हर कोई ओटीटी पर फिल्में देखने का शौकीन बना हुआ है. ओटीटी ने भारत में छोटी और सरल कहानियों से सफर शुरू किया था. समय के साथ जैसे सितारे मैदान में उतरने लगे, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बड़े बजट के शो बनाने शुरू कर दिए. अब तक ओटीटी पर कई वेब सीरीज ने फिल्मों को भी लागत में पीछे छोड़ दिया है. ओटीटी पर एक ऐसी वेब सीरीज भी है, जिस पर 300 करोड़ रुपये खर्च हुए. इसके बावजूद अब तक इसका एक भी एपिसोड लेकर नहीं आ सकी. तो आइए आपको बताते हैं कि ये कौन सी वेब सीरीज थी.
साल 2018 में हुई घोषणा
साल 2018 में नेटफ्लिक्स ने एक नई शुरुआत करते हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' सीरीज के प्रीक्वल की घोषणा की थी. आनंद नीलकंठन के 2017 और 2020 के उपन्यासों 'द राइज ऑफ शिवगामी', 'चतुरंग' और 'क्वीन ऑफ महिष्मती' जैसी किताबों पर बेस्ड थी. इन सबको आनंद नीलकंठन ने लिखा था. इस सीरीज का निर्देशन देव कट्टा और सत्तारू कर रहे थे और शिवगामी के रोल में मृणाल ठाकुर थीं. इस प्रोजेक्ट का बजट 100 करोड़ रुपये था.
कोरोना महामारी ने बिगाड़ा खेल
साल 2020 में आई कोरोना महामारी के वजह से पूरा खेल बिगड़ गया और शूटिंग पर ब्रेक लग गया. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2021 में खबर आई कि नेटफ्लिक्स इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू कर रहा है. इस शो प्रोजेक्ट में अब नए कलाकार और टीम होगी. इस बार शिवगामी का रोल वामीका गब्बी को दिया गया है और इसके निर्देशक कुणाल देशमुख बने हैं. स्ट्रीमर ने 200 करोड़ के अतिरिक्त नए बजट के साथ इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई है.
साल 2024 में हुआ साफ
ओटीटी पर इतने ज्यादा निवेश के बावजूद, साल 2022 तक नेटफ्लिक्स को इस प्रोजेक्ट पर संदेह होने लगा था. जिसके बाद निर्देशक कुणाल देशमुख ने भी इस प्रोजेक्ट से साइड हो गए और फिर लंबे समय तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया और फिर साल 2024 में ये साफ हो गया कि शो अब कभी रिलीज नहीं होगा. इस शो के सीजन की शूटिंग ही पूरी नहीं हुई थी.
300 करोड़ तक पहुंच गया था बजट
बता दें कि इस सीरीज का बजट 300 करोड़ तक पहुंच गया था और यह अब तक का काफी बड़ा बजट था. आपने फिल्म 'बाहुबलीः द बिगिनिंग' तो देखी ही होगी. इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में बनाया गया था. मतलब इस वेब सीरीज का बजट ब्लॉकबस्टर फिल्म से भी ज्यादा था. इतना ही नहीं, इस वेब सीरीज ने फिल्म 'पठान' और 'पुष्पा' को भी बजट में पीछे छोड़ दिया था. लेकिन दुख की बात ये है कि इतना सब होने के बावजूद दर्शकों को इसका आनंद नहीं मिल पाया और दर्शकों को एक भी एपिसोड देखने को नहीं मिला.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.