Most Popular Actress In India: फिल्म इंडस्ट्री में जब भी पॉपुलर एक्ट्रेसेस की बात आती है तो सबसे पहले दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ या फिर आलिया भट्ट का ही नाम हर किसी की जुबान पर आता है. लेकिन अगर हम कहें कि पॉपुलर एक्ट्रेस में इन तीनों में से किसी का भी नाम लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल नहीं है. ऑरमैक्स मीडिया ने भारत की टॉप 10 एक्ट्रेस स्टार्स की मार्च महीने की रिपोर्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहले नंबर का ताज बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस ने हासिल किया है.
भारत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस
दरअसल, भारत की टॉप 10 में सबसे पॉपुलर फीमेल एक्ट्रेसेस में पहले नंबर पर साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने अपनी जगह बनाई है. सभी बॉलीवुड हसीनाओं को मात देते हुए पहले नंबर का ताज सामंथा ने अपने नाम किया है. वहीं दूसरे नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण और दसवें नंबर पर कैटरीना कैफ ने अपनी जगह बनाई है.
बॉलीवुड की केवल 3 हसीनाएं
इस टॉप 10 की लिस्ट में बॉलीवुड की सिर्फ तीन हसीनाओं ने ही अपनी जगह बनाई हैं. वहीं इस लिस्ट की बात करें तो इसमें पहले नंबर पर सामंथा प्रभु के बाद दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट और तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण शामिल हैं. वहीं चौथे नंबर पर काजल अग्रवाल और पांचवें नंबर पर रश्मिका मंदाना का नाम शामिल है.
लिस्ट में छठे नंबर की बात करें तो इस नंबर पर साई पल्लवी और सातवें नंबर पर तृषा कृष्णन ने अपनी जगह बनाई है. इसी के साथ आठवें नंबर पर नयनतारा और नौवें नंबर पर अनुष्का शेट्टी शामिल हैं. इस लिस्ट में आखिरी नंबर यानी दसवें नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी जगह बनाई हैं.
सामंथा प्रभु के फैंस काफी खुश
बता दें कि साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के पहले नंबर पर आने से उनके फैंस काफी खुश हैं. फैंस जमकर पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं और अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. उनका मानना है कि पहले नंबर पर रश्मिका मंदाना को आना चाहिए था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.