trendingNow12745256
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'आपके 2 घंटे...', जावेद अख्तर ने पहलगाम नरसंहार पर दिया बयान तो नीचता पर उतरीं पाक एक्ट्रेस, दिखाया असली रंग

Pahalgam Terror Attack के बाद हर हिंदुस्तानी गुस्से में आग बबूला है. ऐसे में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए एक बयान दिया था. ये बयान जैसे ही वायरल हुआ तो पाक एक्ट्रेस बुशरा अंसारी भड़क उठीं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपनी असली औकात दिखाते हुए बेतुका और नीचता वाला बयान दिया है.   उन्होंने ऐसी बात कह दी उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

जावेद अख्तर और पाक एक्ट्रेस बुशरा अंसारी
जावेद अख्तर और पाक एक्ट्रेस बुशरा अंसारी
Shipra Saxena|Updated: May 06, 2025, 05:35 PM IST
Share

India Pakistan War: पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान की हालत खराब है. दिन रात वो इस झटपटाहट में ही काट रहा है कि कभी भी उस पर भारत आक्रामण कर सकता है. यहां तक कि गृह मंत्रालय ने 7 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है. ऐसे में पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस (Bushra Ansari) की बौखलाहट भी देखने को मिली. पाक एक्ट्रेस बुशरा ने बॉलीवुड के लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के बयान से इतना भड़क गई कि नीचता पर उतर आईं. उनके इस बयान को पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि ये अब वो अपना असली रंग दिखा रही हैं.

जावेद अख्तर के बयान से भड़कीं बुशरा
पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो जावेद अख्तर के बयान से नाराज नजर आईं. साथ ही उन्हें चुप रहने की नसीहत देती दिखीं. पाक एक्ट्रेस ने अपनी असली औकात दिखा दी. इन्होने कहा- 'सो कॉल्ड, उन्हें तो बहाना ही चाहिए था. उन्हें तो मकान भी किराए पर नहीं मिलता था. वहां जाकर पता नहीं क्या क्या बोलते हैं, आप दया करें. मरने में आपके 2 घंटे रह गए हैं. तबसे आप फिजूल की बातें कर रहे हैं.'

ये तो अल्लाह को ही नहीं मानते

बुशरा ने आगे कहा- 'इतना भी क्या लालच करना. चुप कर जाओ अब, नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं ना, वो भी चुप बैठे हैं और भी लोग चुप बैठे हैं. जिसके दिल में जो है वो रख रहे हैं. ये तो अल्लाह को ही नहीं मानते. मानो या मानो इससे हमें क्या. इसका जवाब अल्लाह आपसे मांगेंगे. पाकिस्तान को ये करना चाहिए वो करना चाहिए कौन हैं लोग? यहां मुझे एक भारतीय लड़की मिली. इतने प्यार से मिली. लोग नहीं बुरे हैं. ये आप लोग भड़का रहे हैं और खराब कर रहे हैं.'

रेखा की वो बहन, जो कभी थीं टॉप मॉडल, एक गलती ने बर्बाद किया करियर, आज जी रहीं गुमनामी की जिंदगी

जावेद अख्तर ने क्या कहा था ऐसा?

दरअसल, महाराष्ट्र स्थापना दिवस के मौके पर एक इवेंट में जावेद अख्तर गए थे. वहां पर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बात की थी. उस वक्त जावेद साहब ने कहा था- 'ऐसा एक बार नहीं हुआ है. कई बार हो चुका है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि तुरंत सख्त कदम उठाएं. कुछ पटाखे फोड़ने से काम नहीं चलेगा. अब कोई ठोस कदम उठाएं. कुछ ऐसा करें कि वहां जो पागल आर्मी चीफ है.कोई समझदार व्यक्ति ऐसा भाषण ना दे सके.'  

Read More
{}{}