Bhool Chuk Maaf Update: राजकुमार राव (RajKummar Rao) और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' से जुड़ी बड़ी खबर है. ये फिल्म 9 मई को थिएटर में दस्तक देने वाली थी. लेकिन अब इस फिल्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. साथ ही अब ये फिल्म सिनेमाघर की जगह सीधे ओटीटी पर आएगी. ये फैसला फिल्म के मेकर्स ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से लिया है. इस बात की जानकारी फिल्म के लीड हीरो राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी.
मेकर्स ने किया ऐलान
'मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियो ने देश में चल रही सिक्योरिटी ड्रिल को ध्यान में रखकर बड़ा फैसला लिया है. भूल चूक माफ अब सीधे आपके घर पर प्राइम वीडियो के जरिए 16 मई को दस्तक देगी. हम लोग इस फिल्म को थिएटर में आप लोगों के साथ एन्जॉय करना चाहते थे. लेकिन सबसे पहले देश आता है. जय हिंद.'
सबसे पहले आता है देश
इस नोट को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा- 'राष्ट्र की भावना सबसे पहले आती है! अब देखिए भूल चूक माफ सीधे प्राइम वीडियो पर 16 मई को.' इस फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
ऑपरेशन सिंदूर की राजकुमार ने की थी तारीफ
इससे पहले राजकुमार राव ने हिंदुस्तान को दिए इंटरव्यू में 'ऑपरेशन सिंदूर' की तारीफ की थी. एक्टर ने कहा था- 'हम अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं. अपने देश के साथ खड़े हैं. हमारा देश जो भी फैसला ले रहा है हम उसके साथ खड़े है क्योंकि जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. पहलगाम आतंकी हमले से हम लोग बहुत दुखी और गुस्से में है.' वर्कफ्रंट की बात करें तो इससे पहले राजकुमार राव 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' और 'स्त्री 2' में दिखे थे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.