India Top Trending 5 Songs: भारत में किन गानों को सबसे ज्यादा सुना जा रहा है, उसकी लिस्ट सामने आ चुकी है. आप भी लिस्ट देख सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि आपका पसंदीदा सॉन्ग इस लिस्ट में है या नहीं. ऑरमेक्स मीडिया ने इस महीने की टॉप 5 सॉन्ग की एक रिपोर्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में वो गाने शामिल हैं, जिन्हें इंडिया में सबसे ज्यादा सुना जा रहा है. चलिए देखते हैं नंबर वन पर कौन सा गाना है.
दिल ए नादान
ऑरमेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर 'हाउसफुल 5' का सॉन्ग 'दिल ए नादान' है. इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसलिए भारत में ये गाना पांचवें नंबर पर शामिल है. दिल ए नादान गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. फिलहाल ये गाना लोगों का पसंदीदा सॉन्ग बना हुआ है.
उई अम्मा
ऑरमेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का सॉन्ग 'उई अम्मा' बना हुआ है. यह गाना आजाद फिल्म का है. इस सॉन्ग में राशा थडानी ने काफी जबरदस्त डांस किया है. उई अम्मा गाने ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है.
नशा
वहीं ऑरमेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का गाना 'नशा' बना हुआ है. इस गाने को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस गाने को काफी ज्यादा सुना जा रहा है. यह गाना अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का है. यह गाना आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था. इस गाने में एक्ट्रेस के मूव्स ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.
आज की रात
ऑरमेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिल्म 'स्त्री 2' का गाना 'आज की रात' बना हुआ है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. लोग आज तक भी इस फिल्म के गाने के नहीं भूल पाए हैं.
लाल परी
वहीं मोस्ट अवेटेड इंडिया में पहले नंबर पर फिल्म 'हाउसफुल 5' का गाना 'लाल परी' ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. लाल परी गाने में एक्ट्रेस के मूव्स देख फैंस के होश उड़ गए और दमदार आवाज ने दिल जीत लिया.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.