trendingNow12643812
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद : साइबर पुलिस ने की शो में शामिल 40 लोगों की पहचान, समन भेजने की तैयारी

'इंडियाज गॉट लेटेंट शो' में हुए विवाद को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. Samay Raina और Ranveer Allahbadia की खूब थू-थू हो रही है. वहीं अब साइबर पुलिस ने शो में आए 40 लोगों की पहचान कर ली है. 

रणवीर अल्लाहबादिया
रणवीर अल्लाहबादिया
Shipra Saxena|Updated: Feb 12, 2025, 11:10 PM IST
Share

Samay Raina Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील जोक्स को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. मामले में साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया. अब, पुलिस शो में शामिल लोगों को समन भेजेगी.

भेजा जाएगा समन

शो में शामिल होकर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने और अश्लीलता के लिए साइबर पुलिस पहचाने गए लोगों को समन भेजेने की तैयारी में है. इस लिस्ट में रणवीर अल्लाहबादिया , समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं. शो में शामिल सभी मेहमानों के एपिसोड वीडियो की जांच की जाएगी, जिन मेहमानों ने अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

 

 

यूट्यूब से हटेंगे 18 एपिसोड

मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस शो के प्रायोजकों से भी पूछताछ करेगी. इसके साथ ही महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब से सभी 18 एपिसोड हटाने को कहा है. मामले में प्रतिभागियों को आरोपी बनाया जा सकता है. वहीं, दर्शकों को गवाह के तौर पर शामिल किया जाएगा. महाराष्ट्र साइबर पुलिस 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के निर्माताओं से शो की आगे की शूटिंग रोकने को कह सकती है.

इसी बीच, अश्लील कमेंट्स को लेकर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. 'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान से जुड़े मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया. अपूर्वा मुखीजा अपने वकील के साथ बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं. अपूर्वा को दोबारा अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया.

 

कई लोगों का बयान होगा दर्ज

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी समन भेजकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी समन भेजा गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं. वहीं, 'अश्लील जोक्स' पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में ​ 

 

 

 

 

Read More
{}{}