trendingNow12853938
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Instagram Reels: इन गानों पर जमकर बन रही इंस्टाग्राम पर हिट रील्स, ट्रेंड कर रहे ये गाने, आपने बनाई या नहीं?

2025 Trending Song Dance Reels: छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर उम्र के लोगों को सोशल मीडिया का काफी चस्का लग गया है. खाली बैठे हुए हर कोई इंस्टाग्राम पर रील देख रहा है. यूजर्स आए दिन नए-नए गानों पर रील्स बनाते रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको बेस्ट गाने बताने जा रहे हैं, जिन पर आप अपनी रील बना सकते हैं और लाखों लाइक्स पा सकते हैं. 

इंस्टाग्राम पर हिट रील्स
इंस्टाग्राम पर हिट रील्स
Kajol Gupta |Updated: Jul 24, 2025, 09:18 PM IST
Share

Instagram Trending Songs Dance Reels: आज के समय में ज्यादातर लोगों का समय सोशल मीडिया पर ही गुजरता है. जैसे ही लोगों को खाली समय मिलता है तो वो तुरंत इंस्टाग्राम पर रील्स देखना शुरू कर देते हैं. इसी के साथ कुछ लोगों को रील्स बनाने का क्रेज भी काफी ज्यादा है. ऐसे में जिन लोगों को रील्स बनाने का शौक होता है वह तुरंत वायरल हो रहे गाने पर रील बना लेते है. ऐसे में यदि आप भी ट्रेंड के साथ चलना चाहते है तो आज हम आपके लिए इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे गानों के नाम लेकर आए है. जिन पर आप फटाफट जाकर अपनी रील बना लेंगे तो आपकी रील तुरंत वायरल हो जाएगी.   

ऐसे में अगर आपको भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने का क्रेज है तो हम आपके लिए उन गानों के नाम लेकर आए है, जिन्हें इस वक्त ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इन गानों पर अगर आप भी रील बना लेंगे तो आपकी रील पर लाखों-करोड़ों लाइक्स आ सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इन दिनों इंस्टाग्राम पर कौन से गाने सबसे ज्यादा वायरल हो रहे हैं. 

सैयारा
इन दिनों इंस्टाग्राम पर 'सैयारा' फिल्म का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है. 'सैयारा' फिल्म के सभी गानों पर लोग अपनी रील बना रहे हैं. सबसे ज्यादा सैयारा के टाइटल ट्रेक गाने पर लोग अपनी रील बना रहे हैं. सैयारा का टाइटल ट्रैक गाना पहला बॉलीवुड गाना बन गया है जो स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गया है. इसी के साथ टॉप 10 में शामिल होने वाला पहला गाना बन गया है.

दिलवा ले जा रुमाल में
भोजपुरी गाने 'दिलवा ले जा रुमाल में' भी इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. इस गाने पर लोग काफी रील बना रहे हैं. 'दिलवा ले जा रुमाल में' यह गाना इस साल का सबसे ट्रेंडिंग भोजपुरी गाना है, जिस पर 80 हजार से ज्यादा रील्स बनाई गई है.

पहला तू, दूजा तू
इन दिनों इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का गाना 'पहला तू, दूजा तू' काफी वायरल हो रहा है. इस गाने पर हर कोई अपनी रील बना रहा है. अगर आपने अभी तक 'पहला तू, दूजा तू' गाने पर रील नहीं बनाई है तो आप फटाफट बना सकते हैं. वरना ट्रेंड से आप पीछे रह जाएंगे. 

Read More
{}{}