Pritam Shikhare and Sushmita Sen: आयरा खान और नुपुर शिखरे के साथ-साथ प्रीतम शिखरे भी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. प्रीतम शिखरे का इंस्टाग्राम पर ओपन अकाउंट है और 6 हजार से ज्यादा यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं. सुष्मिता सेन के साथ भी उनका एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ऐसे में फैंस लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर आयरा की सास सुष्मिता सेन को कैसे जानती हैं?
प्रितम शिखरे को गुरू मानती हैं सुष्मिता सेन
नुपुर शिखरे की मां प्रीतम शिखरे प्रशिक्षित कथक डांसर हैं. उनके इंस्टाग्राम पेज को देखने के बाद पता चलता है कि वो लंबे समय से लोगों को डांस सिखा रही हैं. सुष्मिता सेन और उनकी बेटी को भी प्रीतम शिखरे ट्रेनिंग दे चुकी हैं. यही कारण है कि दोनों खास बोंड साझा करती हैं.
प्रीतम शिखरे को गुरु मां कहती हैं एक्ट्रेस
कथक डांस और ऐसे ही डांस फॉर्म सिखाने वाले शिक्षकों को गुरू कहा जाता है. यही कारण है कि सुष्मिता सेन भी प्रीतम शिखरे को गुरू कहकर पुकारती है. साल 2021 में एक्ट्रेस ने यह वीडयो इंटरनेशनल डांस के दिन थैंक्यू किया था. इस पोस्ट के कैप्शन में सुष्मिता ने प्रीतम शिखरे की तारीफ की है.
नुपुर शिखरे के साथ डांस कर रही हैं उनकी मां
नुपुर शिखरे की तरह उनकी मां भी कूल लाइफ जीना पसंद करती हैं. प्रीतम शिखरे के इंस्टाग्राम पर मौजूद सभी फोटोज और वीडियोज में वो मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. आयरा खान के साथ भी उनकी सास का दोस्त वाला बोंड है। शादी से पहले भी दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था. वहीं, शादी की तस्वीरों में भी दोनों एक साथ नजर आ रही हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.