Kartik Aaryan Sreeleela Dating Rumours: हाल ही में बॉलीवुड के टैलेंट स्टार कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी ने उनके रिलेशनशिप को लेकर बड़ा इशारा दिया है. आईफा अवॉर्ड्स 2025 के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनसे बहू की क्वालिटी को लेकर सवाल किया गया. इस पर माला तिवारी ने कहा कि परिवार को 'एक बहुत अच्छी डॉक्टर' चाहिए. उनकी इस बात से लोग कयास लगा रहे हैं कि वे साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला की ओर इशारा कर रही थीं.
दरअसल, श्रीलीला एक मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई भी कर रही हैं. हालांकि, अभी तक कार्तिक और श्रीलीला ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे पहले भी दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं हो रही थीं. हाल ही में कार्तिक आर्यन और उनके परिवार ने उनकी बहन डॉ. कृतिका तिवारी की उपलब्धि का जश्न मनाया था और इस पार्टी में भी श्रीलीला भी शामिल हुई थीं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में श्रीलीला 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' पर जबरदस्त डांस करती दिखीं.
घर की पार्टी में शामिल हुई थी श्रीलीला
जबकि कार्तिक उनके पीछे खड़े होकर मोबाइल से इन खास पलों को रिकॉर्ड कर रहे थे. इस वीडियो ने भी दोनों के रिश्ते को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. कार्तिक और श्रीलीला जल्द ही एक फिल्म में भी साथ नजर आने वाले हैं. ये एक अनटाइटल्ड फिल्म है, जिसे जाने-माने निर्देशक अनुराग बसु बना रहे हैं. ये फिल्म दोनों की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी. इससे पहले जारी टीजर में कार्तिक स्टेज पर ‘तू मेरी ज़िंदगी’ गाना गाते दिखे थे. उनके लंबे बाल, भारी दाढ़ी और इंटेंस लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस किया.
फिल्म के टीजर में दिखी थी शानदार केमिस्ट्री
इस वीडियो में श्रीलीला और कार्तिक की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गई, जिससे फैंस के बीच उनकी जोड़ी को लेकर उत्साह बढ़ गई. फिल्म के टीजर में कार्तिक और श्रीलीला के बीच शानदार कैमिस्ट्री दिखी, जिससे दर्शकों में फिल्म को लेकर और ज्यादा रोमांच बढ़ गया. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस नई जोड़ी के बारे में चर्चा कर रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि ये सिर्फ फिल्म की प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है, जबकि कुछ को लगता है कि दोनों वाकई एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दीवाली पर दे सकती है दस्तक
फिलहाल, उनके रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों को हवा जरूर मिल रही है. बता दें, दोनों की ये फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं. फिल्म के गानों और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. अब देखना ये होगा कि दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कितनी शानदार होती है और क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.