trendingNow12689104
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

आलिया भट्ट फिर से बनने वाली हैं मां? दूसरे बच्चे पर रणबीर कपूर ने दिया ये हिंट

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा की क्यूटनेस पर तो हर कोई जान छिड़कता है. ब्रह्मास्त्र एक्टर ने अब दूसरे बेबी को लेकर बड़ा हिंट दे डाला है. 

आलिया भट्ट फिर से बनने वाली हैं मां?
आलिया भट्ट फिर से बनने वाली हैं मां?
Garima Singh|Updated: Mar 21, 2025, 09:27 PM IST
Share

Ranbir Kapoor Hints About Second Child: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में होती है. आए दिन दोनों फैंस को कपल गोल्स देते हैं. इनकी लवस्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. इन दिनों रणबीर और आलिया अपनी बेटी राहा की परवरिश में जुटे हुए हैं. साल 2022 में दोनों की शादी हुई और सेम साल में ही दोनों पैरेंट्स बने थे. बता दें कि रणबीर राहा का खूब ध्यान रखते हैं और उनके नाम का एक टैटू भी बनवा रखा है. अब रणबीर कपूर ने हिंट दिया है कि वह राहा के बाद दूसरा बेबी भी चाहते हैं. 

दूसरा बेबी चाहते हैं रणबीर? 
बता दें कि हाल ही में मैशबेल के साथ दिए गए इंटरव्यू में जब रणबीर से गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों का जिक्र किया गया तो उन्होंने बोला कि वह जल्द ही नया टैटू बनवाएंगे और उन्हें आलिया भट्ट से और भी बच्चे चाहिए. दरअसल रणबीर से पूछा गया कि वह दूसरा टैटू कब बनवा रहे हैं. इस पर रणबीर ने कहा 'अभी तो नहीं लेकिन होपफुली जल्द ही. टैटू में या तो 8 बनवाऊंगा या फिर अपने बच्चे का नाम..पता नहीं मुझे.' बता दें कि कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट ने जिक्र किया था कि वह अपने दूसरे बच्चे का नाम सोच चुकी हैं. जय शेट्टी के पॉडकास्ट में आलिया ने इस बात का जिक्र किया था और इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने बेटे का नाम सोच चुकी हैं अगर उनका दूसरा बेबी लड़का होता है तो. 

श्रद्धा कपूर ने जमाने भर के सामने इस हैंडसम मुंडे को लगाया गले, फैंस बोले, 'शादी पक्की हो गई क्या?'

कौन है रणबीर कपूर की पहली पत्नी? 
रणबीर कपूर ने इसी इंटरव्यू के दौरान एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया. एक्टर ने बताया कि एक बार एक लड़की पंडितजी के साथ आई थी और उसने उनके घर के गेट से शादी कर ली थी. बाद में एक्टर को गेट पर तिलक लगा हुआ दिखा और वहां पर फूल भी पड़े थे. इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा कि वह उस लड़की से मिलना चाहते हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​

Read More
{}{}