Dhanush Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर का नाम इन दिनों धनुष के साथ काफी ज्यादा सुनने में आ रहा है. यहां तक कि धनुष मृणाल की बर्थडे पार्टी तक में आए थे. इसके अलावा 'सन ऑफ सरदार 2' की स्क्रीनिंग के दौरान धनुष मुंबई भी आए थे. इतना ही नहीं दोनों का एक दूसरे साथ बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद से इन दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगीं.
वीडियो ने मचाई खलबली
सोशल मीडिया पर धनुष और मृणाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मृणाल धनुष से नजदीक आकर बात करती दिख रही हैं तो वहीं धनुष एक्ट्रेस का हाथ बड़े प्यार से पकड़े दिखे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद भी फैंस को लग रहा है कि दोनों का कुछ सीन तो जरूर है.
Dhanush and Mrunal Thakur are dating? pic.twitter.com/ItWYJdsm8a
— Aryan (@Pokeamole_) August 3, 2025
साथ दिखे फोटो में
इससे पहले ये दोनों एक फोटो में एक साथ नजर आए थे. ये फोटो 'तेरे इश्क में' के लिए रखी गई थी. इस फिल्म में कृति सेनन भी हैं. इस फोटो को कनिका ने शेयर किया था. जिसमें धनुष और मृणाल को एक साथ देखा गया था. वहीं, उनके साथ बैकग्राउंट में तेरे इश्क में की टीम नजर आई थी.खास बात है कि अफेयर की खबरों को अभी तक ना तो मृणाल और ना ही धनुष ने नकारा है और ना ही इस पर मुहर लगाई है.
इन 2 रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्मों को ठुकरा चुके हैं ऋतिक रोशन, आज भी होता है पछतावा
रजनीकांत के रह चुके दामाद
धुनष रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से पहले शादी की थी. शादी के 18 साल बाद दोनों ने तलाक लिया और साल 2022 में अलग हो गए. इन दोनों की पहली मुलाकात 'कधल कोंडेन' की रिलीज के दिन हुई थी. काम की बात करें तो धनुष 'तेरे इश्क में' नजर आएंगे. जबकि, मृणाल की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2', 1 अगस्त को थिएटर में आई है. फिल्म को मिस्क रिव्यूज मिल रहे हैं. इसमें मृणाल के साथ अजय देवगन लीड रोल में हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.