Priyanka Chopra Bollywood Comeback: हम यहां 21 साल पहले साउथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका चोपड़ा की बात कर रहे हैं, जिन्होंने 2003 में बॉलीवुड में एंट्री की और बेहद कम समय में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'ऐतराज', 'डॉन', 'फैशन', 'बर्फी', 'कमीने', 'क्रिश', और 'मैरी कॉम' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि, धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली.
अब वे हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस बन चुकी हैं. साथ ही उनके फैंस उनको ग्लोबल आइकन के तौर पर देखते हैं. प्रियंका चोपड़ा को 6 साल पहले यानी 2019 में आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'स्काई इज पिंक' में देखा गया था. वहीं, उनके फैंस ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वो एक दिन वापसी जरूर करेंगी और ऐसा लग भी रहा है कि प्रियंका बॉलीवुड में अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने खोला पुरानी यादों का पिटारा
वो भी बेहद खास अंदाज में. दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पुरानी यादों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' का है, जिसमें वे एक डांस नंबर 'राम चाहे लीला' में नजर आई थीं. ये गाना साल 2013 में आया था. उन्होंने सिर्फ फोटो नहीं डाली, बल्कि एक लंबा और इमोशनल कैप्शन भी लिखा, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
जब भंसाली ने ऑफर किया था गाना
प्रियंका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जब संजय लीला भंसाली ने उन्हें ये गाना ऑफर किया, तो वो थोड़ा कन्फ्यूज थीं. लेकिन भंसाली हमेशा से ही उन्हें एक इंस्पायरिंग डायरेक्टर लगे हैं. उन्होंने कहा कि भंसाली की बातें, उनका आर्ट और म्यूजिक को लेकर पैशन और शानदार खाना ये सब उन्हें बहुत पसंद है. जब उन्होंने गाना सुना, तो उन्हें लगा कि ये किरदार उनके लिए ही बना है. इसके उन्होंने तुरंत हां कर दी.
क्या वापसी करेंगी प्रियंका चोपड़ा?
आज भी इस गाने को पसंद किया जाता है. साथ ही प्रियंका ने कोरियोग्राफर विष्णु देवा और सिनेमैटोग्राफर रवि वर्मन के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे लंच ब्रेक में भी वे डांस प्रैक्टिस करती थीं ताकि परफॉर्मेंस बेहतरीन हो. इस पोस्ट से साफ है कि उस समय की यादें आज भी उनके दिल के करीब हैं. हालांकि, ये पोस्ट एक सिंपल थ्रोबैक लग रहा था, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है.
‘लव एंड वॉर’ से करेंगी वापसी?
कई लोग मान रहे हैं कि प्रियंका की ये पोस्ट सिर्फ यादों के लिए नहीं थी, बल्कि इसका एक खास इशारा हो सकता है. खबरों की मानें तो वे संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आ सकती हैं. हालांकि. इस बात की अभी को पुष्टि नहीं हुई है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे बड़े सितारे साथ नजर आएंगे. माना जा रहा है कि प्रियंका फिल्म में एक दमदार डांस नंबर कर सकती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.