trendingNow12797291
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

WHAT! दीपिका के बाद अब अल्लू अर्जुन का कटा पत्ता, संदीप रेड्डी वांगा ने उठाया बड़ा कदम, ये सुपरस्टार करेगा रिप्लेस

Allu Arjun: हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की मेगा बजट फिल्म से दीपिका पादुकोण से बाहर होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. अब खबर आ रही है कि उनकी एक और फिल्म से अल्लू अर्जुन को भी हटा दिया गया है, जिनकी जहग साउथ का ये सुपरस्टार ले सकता है. 

दीपिका पादुकोण के बाद अब वांगा की फिल्म से अल्लू अर्जुन का कटा पत्ता
दीपिका पादुकोण के बाद अब वांगा की फिल्म से अल्लू अर्जुन का कटा पत्ता
Vandana Saini|Updated: Jun 12, 2025, 12:25 PM IST
Share

Allu Arjun Removed From Vanga Film: सामने आ रही कुछ रिपॉर्ट्स के मुताबिक, तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की अगली फिल्म से बाहर कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को ‘एनिमल’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बना रहे थे. खबर ये भी है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए पिछले साल ही हामी भरी थी, लेकिन अब फिल्म पर ब्रेक लग गया है. सूत्रों के मुताबिक, अब फिल्म में अल्लू अर्जुन की जगह जूनियर एनटीआर को लिया जा सकता है. 

हालांकि, अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ये पूरा मामला तब सामने आया है जब कुछ हफ्ते पहले संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को प्रभास की मेगा बजट फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी हटा दिया था. बताया जा रहा है कि दीपिका ने 8 घंटे की डेली शूटिंग, हाई फीस और प्रॉफिट में हिस्सा मांगा था, लेकिन उनकी ये शर्तें निर्देशक को कुछ खास पसंद नहीं आई. दीपिका हाल ही में मां बनी हैं और अब वे अपने काम और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलना चाहती हैं. 

दीपिका पर उतारा था डायरेक्टर ने गुस्सा

इस वजह से वे अब अपनी कुछ शर्तों को लेकर काम पर वापसी कर रही हैं. इस मुद्दे पर डायरेक्टर संदीर रेड्डी वांगा ने अपने एक्स हैंडस (पहले ट्विटर) पर अरनी नाराजगी भी जाहिर की थी. उनका पोस्ट काफी वायरल भी हुआ था, जिसमें उन्होंने दीपिका पर 'गंदे पीआर गेम्स' खेलने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा था, 'जब मैं किसी एक्टर को कहानी सुनाता हूं, तो पूरा भरोसा करता हूं. लेकिन इस तरह से बिहेव करके तुमने खुद को एक्सपोज कर दिया है. क्या यही तुम्हारी नारीवाद की सोच है?'.

‘अल्लाह सब ठीक कर देगा...’, कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने किया पहला पोस्ट, जो खूब हो रहा वायरल

पोस्ट में खूब सुनाई खरी-खोटी

उन्होंने आगे लिथा, 'एक यंग एक्टर को नीचा दिखाकर मेरी कहानी से बाहर हो जाना? फिल्ममेकर होने के नाते मैं सालों मेहनत करता हूं. फिल्म मेरे लिए सब कुछ है, लेकिन तुमने कभी उसे समझा ही नहीं और शायद कभी समझ पाओगी भी नहीं. अगली बार अगर किसी फिल्म से बाहर जाना हो तो कम से कम पूरी सच्चाई बताना, क्योंकि मुझे अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ता'. हालांकि, इन सब विवादों के बीच अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण की नई फिल्म का टीजर भी जारी हुआ. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

अल्लू अर्जुन संग करेने जा रहीं फिल्म 

अब जल्द ही एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. दोनों स्टार्स डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में काम करेंगे, जिसका टाइटल फिलहाल ‘AA22xA6’ बताया जा रहा है. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म में दो हीरो होंगे, लेकिन अब साफ कर दिया गया है कि अल्लू अर्जुन डबल रोल निभाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के मिड में शुरू होने की उम्मीद है और इसे 2026 में इसको सिनेमाघरों में उतारा जाएगा. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज का वेट कर रहे हैं.

Read More
{}{}