trendingNow12510460
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अगर नहीं होती 'सूर्यवंशी' पोस्टपोन, तो पहले ही बन जाती 'लेडी सिंघम'; कब ला रहे रोहित शेट्टी दीपिका संग अगली फिल्म?

Rohit Shetty: हाल ही में रोहित शेट्टी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ 'लेडी सिंघम' पर बात करते हुए एक बड़ा हिंट दिया. उन्होंने बताया कि अगर 2019 में 'सूर्यवंशी' की रिलीज को रोका नहीं गया होता, तो दर्शक शक्ति शेट्टी को पहले ही बड़े पर्दे पर देख चुके होते. 

Rohit Shetty Deepika Padukone Film Lady Singham
Rohit Shetty Deepika Padukone Film Lady Singham
Vandana Saini|Updated: Nov 12, 2024, 06:12 AM IST
Share

Rohit Shetty Deepika Padukone Film: 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' ने रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स की नींव रखी थी. हालांकि, उस समय उनके पास ऐसा कोई प्लान नहीं था कि वो इसके ऊपर पूरी एक सीरीज बनाने वाले हैं. उस दौर में हिंदी सिनेमा में यूनिवर्स का कॉन्सेप्ट भी नया था. लेकिन बाद में 'सिंघम रिटर्न्स', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्मों की सफलता के साथ ये एक पौपयुलर फ्रैंचाइजी बन गई. इस फ्रैंचाइज की नई फिल्म 'सिंघम अगेन' इस महीने 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर पर रिलीज हुई थी. 

फिल्म अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस फिल्म में हमे कई पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे भी देखने को मिले. जैसे अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ और उन्हीं में शामिल है दीपिका पादुकोण. जो पहली बड़े पर्दे पर 'लेडी सिंघम' के अवतार में नजर आईं. फैंस को उनका ये अवतार बेहद पसंद भी आ रहा है. इसी बीच दीपिका के फैंस के लिए बड़ी गुड न्यूज है. फिल्म में दीपिका, शक्ति शेट्टी का किरदार निभा रही हैं और रोहित शेट्टी दीपिका के इसी 'लेडी सिंघम' पर एक अलग से फिल्म लाने वाले हैं. 

ऐसे मिला था रोहित शेट्टी को 'लेडी सिंघम' का आइडिया

जी हां, हाल ही में एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए रोहित शेट्टी ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी का किरदार लाने में इतनी देर क्यों हुई? उन्होंने कहा, 'हम सही स्क्रिप्ट और एक दमदार किरदार के इंतजार में थे. 2018 तक मुझे ये भी नहीं पता था कि पुलिस की दुनिया का विस्तार होगा या नहीं'. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' बनाते समय ही उन्हें लेडी सिंघम का आइडिया आया था. उन्होंने बताया, 'जब 'सिम्बा' को दर्शकों ने पसंद किया, तो हमें लगा कि हम और भी किरदारों को जोड़ सकते हैं और एक यूनिवर्स बना सकते हैं'. 

Kanguva Trailer: 350 करोड़ की फिल्म.. दो युगों की कहानी, सूर्या का दमदार एक्शन; बॉबी का खूंखार लुक देख लगेगा डर

अगर नहीं होती 'सूर्यवंशी' पोस्टपोन, तो पहले ही बन जाती 'लेडी सिंघम'

उन्होंने आगे बताया, 'इसके बाद हमने 'सूर्यवंशी' बनाई और इसी दौरान एक ऐसी फिल्म का ख्याल आया जिसमें मुख्य भूमिका में एक महिला पुलिस अधिकारी हो'. रोहित का कहना है कि अगर 'सूर्यवंशी' को पोस्टपोन नहीं किया गया होता, तो दर्शकों को शक्ति शेट्टी का स्पिन-ऑफ पहले ही देखने को मिल जाता. उन्होंने बताया, 'कोविड के चलते हमने दो साल खो दिए. 'सूर्यवंशी' मार्च 2019 में रिलीज होने वाली थी और ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स निला था, जिससे हम उत्साहित थे. लेकिन अचानक फिल्म दो साल के लिए अटक गई, जिससे सब कुछ लेट हो गया'.

4 साल पहली रिलीज होनी थी  'सिंघम अगेन'

उन्होंने आगे बताया, 'असल में हमारे प्लान के मुताबिक 'सिंघम अगेन' भी 2020 में रिलीज होनी थी'. 'लेडी सिंघम' की नई फिल्म के बारे में अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि उनके दिमाग में इस फिल्म की एक कॉन्सेप्ट तो है, लेकिन इसे किस दिशा में ले जाना है, इस पर अभी काम बाकी है. उनका कहना है कि उन्हें इस किरदार का अंदाजा है और इसकी मूल कहानी भी मालूम है, लेकिन निर्देशक या लेखक के तौर पर इसकी पूरी यात्रा अभी तय नहीं की है. हालांकि, उन्होंने ये साफ कर दिया है कि एक महिला-प्रधान पुलिस फिल्म जरूर बनेगी, जिसमें 'लेडी सिंघम' मुख्य भूमिका निभाएंगी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}