trendingNow12518750
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

पेड़ की छांव के नीचे बैठे ये क्या कर रहे ईशान खट्टर? नए प्रोजेक्ट से शेयर की BTS फोटोज

Ishaan Khatter ने अपनी अगले प्रोजेक्ट की कुछ फोटोज को शेयर किया है. जिसमें ईशान सेट पर बैठे नजर आए. ये फोटोज मिनटों में वायरल हो गईं.  

ईशा खट्टर
ईशा खट्टर
Shipra Saxena|Updated: Nov 17, 2024, 09:10 PM IST
Share

Ishaan Khatter New Project: ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया पर कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कर बताया किया कि उन्होंने अभी-अभी कुछ ऐसा शूट किया है, जो उनके लिए शब्दों से परे है. 'फोन भूत' एक्टर ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान ली गई कुछ खास तस्वीरों को एक इमोशनल नोट के साथ पोस्ट किया. जिसमें वह अपकमिंग अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट के बारे में बात करते नजर आए.

शेयर की बीटीएस फोटोज

उन्होंने लिखा, 'अभी-अभी कुछ ऐसा शूट किया है, जो मेरे लिए शब्दों से परे है. कभी-कभी कुछ लोगों से मिलने के लिए आपके पास केवल आभार के अलावा कुछ नहीं होता. 'जब आपको बदले में उद्देश्य और अर्थ मिलता है तो अपना खून, पसीना और आंसू देना एक विशेष अधिकार बन जाता है. मैं बहुत एक्साइटेड हूं और शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. प्यार के साथ आगे बढ़ते रहें.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

नए साल में आ रहा है बॉक्स ऑफिस पर तूफान, दशहरे पर रिलीज होगी 'कांतारा चैप्टर 1'

जाह्नवी ने निभाई दोस्ती
शेयर की गई पोस्ट में फिल्म निर्माता नीरज घायवान के साथ ईशान खट्टर और निर्देशक के साथ एक कैंडिड शॉट में नजर आए. खबरों की मानें तो जाह्नवी कपूर ने अपने बिजी शेड्यूल से 10 दिन अलग रखे हैं और 'धड़क' के सह-कलाकार ईशान खट्टर के साथ काम करने को तैयार हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक अपकमिंग फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का लहजा और ट्रीटमेंट मसान से अलग है. इस अनटाइटल्ड फिल्म में दो एक्टर मेन लीड में हैं. ये फिल्म 2025 में थिएयर में रिलीज होगी.

कभी होटल का बिल चुकाने के नहीं थे विक्रांत मैसी के पास पैसे, बेचना पड़ गया था फोन

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

 

'द रॉयल्स' में आएंगे नजर

इस बीच ईशान खट्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी रोमांटिक सीरीज 'द रॉयल्स' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. जिसमें ईशान के साथ भूमि पेडनेकर, नोरा फतेही, जीनत अमान, डिनो मोरिया, चंकी पांडे और मिलिंद सोमन जैसे सितारे नजर आएंगे. नेटफ्लिक्स ने 14 अगस्त को टीजर जारी किया था. 'द रॉयल्स' से भूमि पेडनेकर वेब सीरीज में डेब्यू कर रही हैं.

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in Hindi Bollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

 

Read More
{}{}