Ishaan Khatter Recalls His First Love: 2005 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले ईशान खट्टर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुके हैं. बॉलीवुड ही नहीं, ईशान हॉलीवुड सीरीज में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं. उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है जो उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. ईशान 2023 से मलेशियन मॉडल चांदनी बैंस को डेट कर रहे हैं.
वैसे तो ईशान अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरनव्यू के दौरान अपने पहले प्यार और रोमांस को लेकर खुलकर बात की. ईशान ने बताया कि कैसे उनका पहला रिलेशनशिप स्कूल के समय एक बहस से शुरू होकर प्यार में बदल गया था. उन्होंने माना कि 'Opposites Attract' वाली बात उनके साथ सच साबित हुई. ईशान ने हंसते हुए बताया कि उनका पहला प्यार एक झगड़े से शुरू हुआ था.
ऐसे शुरू हुआ था ईशान का पहला प्यार
ईशान ने बताया, 'ये बिल्कुल फिल्मी था! हम दोनों क्लासरूम में झगड़ पड़े थे और सबने देखा. फिर हमने डिबेट की और मुझे लगा कि वो तो क्यूट है!'. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए. ये उनका ‘Sweet Sixteen’ वाला रोमांस था. जब वो रिश्ता खत्म हुआ तो ईशान को ऐसा लगा जैसे सब कुछ खत्म हो गया हो. हालांकि, ईशान ने ये भी कहा कि वो इसे नफरत से शुरू हुआ रिश्ता नहीं कहेंगे. उनका मानना है कि प्यार और नफरत के बीच बहुत पतली सी रेखा होती है.
स्ट्रॉन्ग वुमन से डर जाते हैं पुरुष
उन्होंने कहा, 'नफरत बहुत स्ट्रॉन्ग इमोशन होता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि हम झगड़ते हैं, फिर भी एक जुड़ाव महसूस करते हैं'. उनकी बातों से साफ है कि वो रिश्तों को बहुत ही ईमानदारी से समझते और निभाते हैं. ईशान का मानना है कि उन्हें 'एजेंडा वाली महिलाएं' डराती नहीं हैं. लेकिन उन्होंने ये जरूर माना कि बहुत सारे पुरुष स्ट्रॉन्ग वुमन से डर जाते हैं. उन्होंने कहा, 'जब कोई महिला अपने विचार रखती है तो पुरुष अकसर असहज हो जाते हैं'.
सिंगल मदर ने की परवरिश
उन्होंने कबा, 'बाहर से तो कहते हैं कि उन्हें मजबूत महिलाएं पसंद हैं, लेकिन अंदर से वे घबरा जाते हैं जब असली बात शुरू होती है'. ईशान ने अपनी सोच का श्रेय अपनी मां नीलिमा अजीम को दिया. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां ने अकेले दो बेटों को पाला और अपने करियर को भी संभाला. नीलिमा जी की पहली शादी पंकज कपूर से हुई थी और तलाक के बाद उन्होंने राजेश खट्टर से शादी की. 2001 में उनका दूसरा तलाक भी हो गया. इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म और सीरीज
उन्होंने अपने दोनों बेटों को अच्छे संस्कार दिए. ईशान कहते हैं, 'मेरी परवरिश एक सिंगल मदर ने की है, तो मैंने हमेशा ऐसी औरत को देखा है जो खुद फैसले लेती है. उन्होंने घर भी चलाया और हम दोनों भाइयों को भी अच्छे से पाला. हमारी वेब सीरीज ‘The Royals’ भी इसी सोच को दिखाती है, जिसमें मर्द और औरत को बराबरी से दिखाया गया है'. ईशान की अगली फिल्म ‘होमबाउंड’ अब कांस फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' सेक्शन में दिखाई जाएगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.