trendingNow12755054
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

The Royals से ईशान खट्टर ने शेयर की BTS फोटोज और वीडियो, ट्रोल्स की बोलती की बंद

The Royals सीरीज के सेट से ईशान खट्टर ने कुछ बीटीएस फोटोज और वीडियो शेयर किए है. जिस पर भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया.

ईशान और भूमि
ईशान और भूमि
Shipra Saxena|Updated: May 12, 2025, 09:33 PM IST
Share

Ishaan Khatter Film The Royals: ईशान खट्टर इन दिनों वह वेब सीरीज 'द रॉयल्स'को लेकर चर्चाओं में हैं. लोगों को उनकी अदाकारी काफी पसंद आ रही है. फैंस सोशल मीडिया के जरिए उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. फैंस से मिल रही प्रतिक्रिया पर ईशान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और सबका धन्यवाद दिया. साथ ही ट्रोलर्स की भी बोलती बंद कर दी. उनके इस पोस्ट पर एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया.

शेयर किए बीटीएस वीडियो और फोटोज

ईशान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए. इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी थीं, जो 'द रॉयल्स' के सेट से ली गई थीं.एक फोटो में वह कार में सोते नजर आ रहे हैं, तो दूसरी फोटो में वह स्वैग के साथ कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. एक तस्वीर में तो भूमि पेडनेकर उनके साथ खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो में वह केक के सामने खड़े हैं और सीरीज की बाकी टीम भी नजर आ रही है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter)

शर्टलेस आए नजर

वीडियो की बात करें तो एक वीडियो में वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वह स्ट्रेचिंग करते दिख रहे हैं.बाकी वीडियो में वह डांस और ड्राइविंग करते हुए दिखाई दिए.  भूमि ने हार्ट इमोजी कमेंट किया. अपनी इस पोस्ट में फैंस का धन्यवाद देते हुए एक्टर ने लिखा, ''मैं आपके भेजे हुए मैसेज, चिट्ठियां, यहां तक कि राइटअप भी देख रहा हूं! यह सब देखकर दिल करता है कि स्क्रीन के उस पार आकर आप सबको गले लगा लूं.आपके इस प्यार का बहुत-बहुत शुक्रिया, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और मुझे प्रेरणा देता है.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

59 की उम्र में क्यों कुंवारे हैं सलमान खान? 7 साल पहले बताई थी शादी ना करने की असली वजह

 

ट्रोल्स को दिए जवाब

इसके आगे उन्होंने कैप्शन में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, ''अब मैं आपके साथ कुछ बीटीएस फोटोज शेयर कर रहा हूं. दूसरी स्लाइड सबूत है कि मैं वाकई कोशिश कर रहा था कि शर्ट पहनूं... लेकिन कोशिश नाकाम रही!''
बता दें कि हाल ही में रैंप वॉक के दौरान उन्होंने अपनी शर्ट उतारी थी और अपनी कूल बॉडी फ्लॉन्ट की थी. इस पर लोगों ने उन पर सलमान खान की कॉपी करने का इल्जाम लगाया और शर्ट पहनने की सलाह दी. ट्रोल होने पर ईशान ने अब अपने इस अंदाज में उन्हें जवाब दिया.

 

इनपुट- एजेंसी

 

Read More
{}{}