trendingNow12725636
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मां और बहन के साथ PM मोदी से मिले 'जाट' एक्टर रणदीप हुड्डा, बोले- हमेशा इंस्पिरेशनल होता है

Jaat एक्टर रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि इस दौरान इन्होंने पीएम मोदी के ओबेसिटी कैंपेन की सराहना की.

पीएम मोदी से मिले रणदीप हुड्डा
पीएम मोदी से मिले रणदीप हुड्डा
Shipra Saxena|Updated: Apr 21, 2025, 05:49 PM IST
Share

Randeep Hooda Meets PM Modi: 'जाट' (Jaat) फिल्म के एक्टर रणदीप हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में रणदीप पीएम मोदी संग सामने आई तस्वीरों में मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं. हुड्डा ने इसे प्रेरणादायक मुलाकात बताया.

हमेशा इंस्पिरेशनल

इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा- 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, ज्ञान और विचार हमेशा इंस्पिरेशनल होता है. उनका पीठ थपथपाना हमें हमारे क्षेत्र में अच्छा काम करते रहने और राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है.'

किन मुद्दों पर रणदीप ने की बात

मां और बहन के साथ पहुंचे एक्टर ने पोस्ट में आगे बताया कि इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ किन-किन बातों पर चर्चा की. हुड्डा ने आगे लिखा- 'हमने भारतीय सिनेमा के वैश्विक पटल पर बढ़ते रसूख, प्रामाणिक कहानी कहने की ताकत और सरकार के दूरदर्शी नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स के बारे में बात की, जो वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भारतीयों की आवाज को ताकत देती है.'

ओबेसिटी कैंपेन की बात की

हुड्डा ने पीएम मोदी के ओबेसिटी कैंपेन का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया- 'मेरी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा के साथ शामिल होना एक गौरवपूर्ण फैमिली मोमेंट था,जिसमें हमने ओबेसिटी कैंपेन (मोटापा विरोधी अभियान) और समग्र स्वास्थ्य की उनकी पहलों पर बात की.'

उस वक्त फ्लॉप हीरो ने दिखाई थी इतनी अकड़, रिजेक्ट कर दी ब्लॉकबस्टर फिल्म, 15 करोड़ में कमाए थे 50 करोड़, सालों रहा बेरोजगार

'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया था जिक्र

आपको बता दें, प्रधानमंत्री मोदी ने 23 फरवरी को 'मन की बात' के 119वें एपिसोड में 'ओबेसिटी यानी मोटापे' पर चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने 'फिट और हेल्दी नेशन' बनाने के लिए 'ओबेसिटी' की समस्या से निपटने पर जोर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' के दौरान कहा, था कि 'खाने में तेल का कम उपयोग और ओबेसिटी से निपटना यह केवल पर्सनल च्वाइस नहीं है, बल्कि परिवार के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है. इससे ओबेसिटी से लड़ने में मदद मिलेगी.' पीएम ने इस अभियान के लिए आर माधवन समेत कई सितारों को भी जोड़ा है.
 

इनपुट- एजेंसी

 

  

Read More
{}{}