Jaat Controversy: सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ है. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तभी से इस फिल्म के एक सीन को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया. जिसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म जाट से विवादित सीन को हटा दिया है. इसी के साथ मेकर्स ने दर्शकों से माफी भी मांगी.
फिल्म से हटाया गया सीन
फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि फिल्म से विवादित सीन को हटा दिया गया है. शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि 'फिल्म के एक सीन को लेकर काफी विवाद हुआ है. इस सीन को तुरंत फिल्म से हटा दिया गया है. हमारा इरादा किसी भी धर्म के व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमें इस पर गहरा अफसोस है और हमने फिल्म से सीन को हटाने का तुरंत कदम उठाया है. हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी भावना को ठेस पहुंची है.'
इस सीन पर हुआ था विवाद?
बता दें कि फिल्म जाट में एक सीन था, जिसमें रणदीप हुड्डा के किरदार को चर्च के अंदर क्रूस के नीचे और पवित्र मंच के ठीक ऊपर खड़ा किया गया था और इस दौरान लोग प्रार्थना कर रहे थे. इसी सीन को लेकर ईसाई धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा था, जिसे अब मेकर्स ने फिल्म से हटा दिया है.
8 दिन में वर्ल्डवाइड 76 करोड़
'जाट' फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है. ऐसे में यह फिल्म 8 दिन में महज 76 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर पाई है. फिल्म की कमाई के मामले में जितनी स्पीड होनी चाहिए थी उतनी नहीं है. हालांकि फिर भी फिल्म का बज काफी बना हुआ था. लेकिन उसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की रफ्तार में देखने को नहीं मिल रहा है. इस फिल्म ने अब तक केवल 61.50 करोड़ का बिजनेस किया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.