trendingNow12719308
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या है सनी देओल की 'जाट' का वो सीन, जिसे देखकर खौला लोगों का खून

Jaat Film बॉक्स ऑफिस पर वैसे ही पिट रही है. वहीं, अब इस फिल्म को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है. फिल्म के एक सीन पर इतना बवाल मच रहा है कि जिसे देखने के बाद एक खास समुदाय के लोग भड़क उठे.  

जाट फिल्म विवादित सीन
जाट फिल्म विवादित सीन
Shipra Saxena|Updated: Apr 16, 2025, 05:38 PM IST
Share

Jaat Movie Controversy: सनी देओल की फिल्म 'जाट' का बॉक्स ऑफिस पर वैसे भी डब्बा गोल है. इसे थिएटर में आए 6 दिन हो चुके हैं और अब जाकर फिल्म 50 करोड़ के क्लब में एंट्री कर पाई है. इस बात से ही आप समझ सकते हैं कि ये फिल्म कछुए की चाल से भी ज्यादा पीछे है. जहां एक ओर फिल्म कलेक्शन को लेकर फिसड्डी साबित हो रही है तो वहीं, इस मूवी को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के सीन को लेकर बवाल मच रहा है.जिसके बाद क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है. इन्होंने धार्मिक भावनाए आहत करने की बात कही है. साथ इस फिल्म को बैन करने भी मांग की.

किस सीन पर हो रहा विवाद?
'जाट' में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने राणातुंगा का रोल प्ले किया है. इस फिल्म में एक सीन है जिसमें वो हाथ में हथियार लिए भगवान ईसा मसीह की मुद्रा में खड़े नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कत्लेआम का सीन देखने को मिला है. इस समुदाय के लोगों का कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर ऐसे सीन फिल्म में रखे हैं.

थिएटर के बाहर हो रहा प्रदर्शन

ये मामला बढ़ता जा रहा है. इस सीन को लेकर बात इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सिनेमाघरों के बाहर इसे लेकर ईसाई समुदाय के लोगों की प्रदर्शन करने की प्लानिंग थी. लेकिन फिलहाल पुलिस ने इसे रोक दिया. जिसके बाद समुदाय विशेष के लोगों ने इसे लेकर संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by True Scoop (@truescoop)

 

जया और रेखा की साथ में आई वो आखिरी फिल्म, जिसकी कास्टिंग का नाम सुनकर अमिताभ बच्चन बोलते-बोलते...

बजट से कोसों दूर
'जाट'(Jaat) फिल्म का बजट करीबन 100 करोड़ है. ऐसे में सनी देओल की फिल्म अभी तक बजट के आसपास भी नहीं पहुंची है. वो भी तब जब इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था और फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे थीं. हालांकि अब इस फिल्म की राह और भी मुश्किल हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि 18 अप्रैल को अक्षय कुमार की 'केसरी 2' (Kesari 2) फिल्म थिएटर में आ रही है. ऐसे में देखना होगा कि जाट 'केसरी चैप्टर 2' के सामने कितनी देर टिक पाती है.

Read More
{}{}