Jaat Movie Controversy: 'जाट' फिल्म का विवाद अब और ज्यादा बढ़ गया है. इस फिल्म के विवादित सीन को लेकर अब सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. ये एफआईआर डायरेक्टर सहित फिल्म के कलाकारों पर जालंधर के सदर थाने में दर्ज हुई है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये मामला कितना बढ़ गया है.
जालंधर में एफआईआर
फिल्म के सीन को लेकर ये शिकायत ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने की. आरोप है की मूवी में रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है. इसे लेकर इन्होंने कहा- 'कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में आई सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है.' सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से ईसाई समाज अपना विरोध कर रहा था.
इस सीन पर हो रहा विवाद?
'जाट' मूवी में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने राणातुंगा का रोल निभाया है. इसमें एक सीन है जिसमें रणदीप हाथ में हथियार लिए भगवान ईसा मसीह की मुद्रा में खड़े नजर आ रहे हैं.इसके साथ ही कत्लेआम का सीन देखने को मिला है.इसी सीन को लेकर ईसाईसमुदाय के लोगों का कहना है कि मेकर्स ने जानबूझकर ऐसे सीन फिल्म में रखे हैं.
8 दिन में वर्ल्डवाइड 76 करोड़
'जाट' फिल्म का बजट 100 करोड़ है.ऐसे में ये फिल्म 8 दिन में महज 76 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है.ऐसे में जितनी स्पीड इस फिल्म की होनी चाहिए थी उतनी नहीं है. हालांकि फिल्म का बज काफी बना हुआ था. लेकिन उसका नतीजा कलेक्शन की रफ्तार में देखने को नहीं मिला.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.