trendingNow12715997
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'कट जाएगी नाक...' ऐसा क्या हो गया ये बोलने पर मजबूर हो गए रणदीप हुड्डा?

Sunny Deol और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म का प्रमोशन करने रणदीप हाल ही में रोहतक पहुंचे. जहां पर एक्टर ने अपने फैंस से फिल्म को लेकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान वायरल हो रहा है.  

रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा
Shipra Saxena|Updated: Apr 13, 2025, 08:53 PM IST
Share

Randeep Hooda on Jaat: सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'जाट' (Jaat) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म 32 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही. इस बीच फिल्म में खलनायक 'रणतुंगा' का किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की.

नहीं देखेंगे तो नाक कट जाएगी
मीडिया से बात करते हुए रणदीप ने कहा- 'रोहतक के भाई लोग जाट नाम की फिल्म आई हुई है, जिसमें मैं खलनायक रणतुंगा की भूमिका में हूं. भाई गोपीचंद मलिनेनी ने यह फिल्म बनाई है. तो आप लोग देखो और एंजॉय करो और देखकर बताओ कि फिल्म कैसी है और आपको कितनी पसंद आई. मेरी पहली फिल्म जब आई थी तो मैं भानगढ़ थिएटर में आया था और मुझे वहां पर दर्शकों से प्रशंसकों से खूब प्यार मिला था और इस फिल्म को जाट भाई ही नहीं देखेंगे तो नाक कट जाएगी.'

 

 

जाटों वाला लठ है
 रणदीप ने आगे कहा- 'हमारा उद्देश्य आपको मनोरंजन देने का है. सनी देओल की फिल्म में मनोरंजन के साथ ही देशभक्ति की भी भावना है और किसानों की बात है.अब हरियाणवी ऊपर उठ रही है. एक समय था जब पंजाबी थी, मगर अब हरियाणवी है. दंगल समेत कई फिल्में हैं, गाने हैं, जिनसे नाम रोशन हो रहा है. फिल्म को आप लोग देखो, क्योंकि इसमें दक्षिण के मसाले के साथ जाटों वाला लठ भी है.'

 

रणतुंगा के रोल को पसंद कर रहे लोग
इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रणदीप ने फिल्म को मिली सफलता के लिए आभार जताया था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर रणदीप ने बताया था कि खतरनाक किरदार को इतनी प्रशंसा मिलने का अनुभव शानदार रहा. पर्दे के पीछे की तस्वीरों को शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा- 'रणतुंगा के लिए मुझे मिल रहे प्यार को मैं अभी भी महसूस कर रहा हूं.इस तरह के खतरनाक किरदार को निभाना और उसे इतनी प्रशंसा पाना वास्तव में विनम्र करने वाला है. फिल्म में काम करने और सराहना पाने का अनुभव शानदार रहा.

 

इनपुट- एजेंसी

Read More
{}{}