trendingNow12514084
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

पहले महाठग सुकेश से गिफ्ट लेती रहीं जैकलीन! अब एक्ट्रेस ने किया ये बड़ा दावा; बोलीं- 'नहीं पता था गैरकानूनी है..'

Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों को कोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर का नाम भी शामिल है. जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से कुछ गिफ्ट्स लिए, लेकिन एक्ट्रेस ने इन आरोपों को नकार दिया और कहा कि वे नहीं जानती थी कि..

Jacqueline Fernandez Claims About Sukesh Gifts
Jacqueline Fernandez Claims About Sukesh Gifts
Vandana Saini|Updated: Nov 14, 2024, 12:37 PM IST
Share

Jacqueline Fernandez Claims About Sukesh Gifts: बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज के वकील की दलीलें सुनीं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के वकील ने अदालत में ये कहा कि उन्हें ठग सुकेश की ओर से जो गिफ्ट्स मिले थे, उनके बारे में एक्ट्रेस को ये नहीं पता था कि वे गैर कानूनी ढंग दिए दिए गए हैं, जो इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस ने इस मामले में उनके खिलाफ दायर की गई चार्जशीट को चुनौती दी है. 

एएनआई के मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीज पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप नहीं हैं. उनका कहना है कि उन्हें ये नहीं पता था कि 200 करोड़ की महाठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से मिले महंगे गिफ्ट्स अपराध की इनकम और उसकी  गैर कानूनी गतिविधियों से जुड़े थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान, जस्टिस अनीश दयाल ने एक सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या किसी एडल्ट पर्सन को ये जानने का जिम्मा नहीं होना चाहिए कि उसे जो गिफ्ट्स मिले हैं, वो कहां से आए हैं? हाईकोर्ट अब 26 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगा. 

सुकेश से मिले गिफ्ट्स पर जैकलीन का बड़ा दावा

सिनियर वकील सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे ने जैकलीन फर्नांडीज का बचाव किया. उन्होंने कहा कि जैकलीन को ये जानकारी नहीं थी कि सुकेश चंद्रशेखर से जो गिफ्ट्स मिले थे, वे अदिति सिंह से जबरन वसूली गई रकम से खरीदे गए थे. वकील ने ये भी बताया कि ईडी का ये दावा नहीं है कि जैकलीन को ये पता था कि गिफ्ट्स अपराध से कमाए गए पैसे से आए थे. उनका कहना था कि एक्ट्रेस से कोई गलती हो सकती है, लेकिन वो गलती अवैध नहीं थी. इसलिए इस पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो सकती. 

ये है बॉलीवुड का सबसे अमीर खानदान.. कभी सड़कों पर करता था ये काम; आज है 10,000,000,000 रुपये की संपत्ति का मालिक

अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी

ईडी ने कहा है कि जैकलीन फर्नांडीज ने सुकेश के बारे में अखबार में जो खबर पढ़ी थी, उसकी पुष्टि नहीं की और उन्हें सुकेश से गिफ्ट्स मिले थे. रिपोर्ट में बताया गया कि 2019 में जैकलीन को ये खबर मिली थी, लेकिन इसका कोई पक्का सबूत नहीं है. पिंकी ईरानी, जो सुकेश की साथी है, ने जैकलीन को ये बताया था कि उसके पास बड़े राजनीतिक संपर्क हैं. जैकलीन के वकील का कहना था कि उसे इन रिश्तों के चलते एक्ट्रेस को झूठा फंसाया गया. इसके बाद ये भी कहा गया कि जैकलीन ने सुकेश से कोई बात नहीं की. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}