Jacqueline Fernandez Mother Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जैकलीन की मां किम फर्नांडिस अब इस दुनिया में नहीं रही. किम फर्नांडिस ने 6 अप्रैल 2025 को अंतिम सांस ली है. बता दें कि एक्ट्रेस की मां पिछले कुछ हफ्तों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं. किम को कुछ दिन पहले ही मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इस दौरान जैकलीन साए की तरह अपनी मां के साथ ही रहीं.
जैकलीन की मां को पड़ा था दिल का दौरा
जैकलीन फर्नांडिस की मां को दिल का दौरा पड़ने की खबर कुछ हफ्ते पहले ही सामने आई थी. जैकलीन की ओर से मां की हालत पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया था. वहीं फैंस को उम्मीद थी कि उनकी मां बीमारी से रीकवर कर ले जाएंगी लेकिन आज ये दुखद खबर सामने आ गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर लोग जैकलीन को इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत के साथ काम लेने की गुजारिश कर रहे हैं. जैकलीन फर्नांडिस की मां की आत्मा की शांति के लिए लोग कामना करने में जुटे हुए हैं.
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पैपराजी पर भड़क गए अभिषेक बच्चन? यूजर्स बोले- 'एकदम मां जैसा...'
जैकलीन फर्नांडिस ने किया था ये काम
जैकलीन फर्नांडिस ने मुश्किल वक्त मे अपनी मां के साथ रहने का फैसला लिया था. इस वजह से उन्होंने आईपीएल के एक इवेंट से किनारा कर लिया था. दरअसल जैकलीन गुवाहटी में होने वाले एक इवेंट में परफॉर्म करने वाली थीं लेकिन मां की अचानक बिगड़ी हालत को देखकर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. बता दें गुवाहटी में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होना था और इससे पहले ही जैकलीन की परफॉर्मेंस थी. जैकलीन फर्नांडिस के मना करने के बाद इस इवेंट में एक्ट्रेस सारा अली खान ने परफॉर्मेंस दी थी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.