trendingNow12761270
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘बहुत टूट गई...’, मां को याद कर इमोशनल हुईं जैकलीन, सुकेश चंद्रशेखर मामले पर ऐसा था रिएक्शन

Jacqueline Fernandez: हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी मां को खोने के बाद कान्य 2025 में डेब्यू किया. इसके अलावा वो अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इसी बीच जैकलीन ने अपनी पर्सनल लाइफ में चल रहे स्ट्रगल को लेकर खुलकर बात की और बताया कि...

मां को याद कर इमोशनल हुईं जैकलीन
मां को याद कर इमोशनल हुईं जैकलीन
Vandana Saini|Updated: May 17, 2025, 06:47 AM IST
Share

Jacqueline On Her Struggles: जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका नाम 200 करोड़ की ठगी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा मामला सामने आया था. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अपनी मां को खोया है. इसी बीच एक्ट्रेस ने पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए कई राज खोले. उन्होंने बताया कि उन्होंने पर्सनल लाइन में इन तमाम तरह की चीजों के साथ कैसे डील किया और अब उनका क्या प्लान है. 

हाल ही में उन्होंने शेयर किया कि मां को खोने के बाद वे बहुत टूट गई हैं. लेकिन उन्होंने अपने परिवार, खासकर अपने माता-पिता से जो हिम्मत पाई, वो अब उनके काम आ रही है. हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में जैकलीन ने उस खास पल को याद किया, जब वो अपने बचपन के हीरो जीन-क्लॉड वैन डैम के साथ फिल्म 'किल ‘एम ऑल 2' की शूटिंग कर रही थीं और उनके माता-पिता उन्हें मिलने इटली आए थे. 

जिसे हुईं इंस्पायर उसी के साथ कर रहीं काम

जैकलीन ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं जीन-क्लॉड वैन डैम के साथ सीन कर रही हूं. वो मेरे हीरो थे. हमारे पास उनका लेजर डिस्क था और मेरे पापा कहते थे कि अगर जीन-क्लॉड की फिल्म देखनी है, तो बस लेजर डिस्क पर ही देखेंगे और अब मैं उन्हीं के साथ सेट पर खड़ी हूं. हम एक-दूसरे की लाइंस में मदद कर रहे थे. मेरे मम्मी-पापा वहां आए और बोले, ‘हमारी बेटी ने हमें गर्व महसूस करवाया’. उस पल लगा कि मेरी सारी मेहनत और संघर्ष सफल हो गया'.

रेप केस में एजाज खान की बढ़ीं मुश्किलें, अग्रिम जमानत याचिका हुई खारिज, अब क्या होगा आगे?

मां को याद कर बोलीं जैकलीन...

जैकलीन का कहना है कि उन्होंने कई मुश्किलें झेली हैं, लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया. उन्होंने बताया, 'हम एक्टर जितना सहते हैं, उतना ही हमारे मां-बाप भी सहते हैं. हमारी जिंदगी सबके सामने होती है, लेकिन फिर भी हमारे पेरेंट्स हमें सपोर्ट करते रहते हैं. मेरी मां हमेशा मुझ पर गर्व करती थीं. वो चाहती थीं कि मैं अपने सपनों को जिंदा रखूं और लगातार मेहनत करती रहूं'. जैकलीन के लिए उनका परिवार हमेशा ताकत का सबसे बड़ा सोर्स रहा है. 

विवादों से जुड़ा जैकलीन का नाम 

हाल ही में जैकलीन का नाम सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा मामला सामने आया था, जिससे उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की थी. जैकलीन ने इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर अप्रैल में सुनवाई पूरी हो चुकी है और अब फैसला सिक्योर रखा गया है. बताया गया कि उन्हें सुकेश से कई महंगे गिफ्ट्स मिले, जो कथित तौर पर 200 करोड़ के घोटाले से जुड़े थे.

सुकेश चंद्रशेखर के पर बोलीं जैकलीन

इस केस को लेकर जैकलीन ने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका इशारा साफ था कि उन्होंने काफी मेंटल प्रेशर झेला है. फिर भी उन्होंने काम नहीं छोड़ा और खुद को संभाले रखा. उन्होंने बताया कि जिस तरह उनके माता-पिता ने उनके साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़े होकर हिम्मत दी, उसी से उन्हें अपने फैसलों और भविष्य को लेकर भरोसा मिला. उनका मानना है कि स्टारडम जितना बड़ा दिखता है, उतना ही बड़ा उसका दबाव भी होता है और उसमें परिवार की अहमियत और भी बढ़ जाती है.

मां को याद कर हुईं इमोशनल

अपनी मां के बारे में बात करते हुए जैकलीन बेहद इमोशनल हुईं. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं मां के आखिरी कुछ महीने उनके साथ बिता पाई. लेकिन आज भी लगता है कि काश मैं और भी कुछ कर पाती. क्या मैं और उनके लिए कुछ कर सकती थी? ये सवाल अब भी मन में आते हैं. किसी को खोने के बाद उस दुख को झेलना बहुत मुश्किल होता है. आज भी मैं उस सच्चाई को पूरी तरह एक्सेप्ट नहीं कर पाई हूं. लेकिन एक बात पक्की है मां हमेशा मेरी सबसे बड़ी ताकत और चियरलीडर थीं'.

Read More
{}{}