Sukesh Jacqueline Fernandez: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की दीवानगी एक्ट्रेस जैकलीन के लिए किसी से छिपी नहीं है. कई बार सुकेश के जेल से लिखे हुए लेटर सामने आए जिसमें उसने जैकलीन के लिए प्यार भरी बातें लिखी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये लेटर सुकेश ने एक्ट्रेस के लिए लिखा है. इस लेटर में सुकेश ने कहा है उसने जैकलीन की मां की याद में बाली में एक लिली और एक ट्यूलिप गार्डन बनवाया है. इसके साथ ही सुकेश ने इस खत में ऐसी बात लिख दी कि वो लेटर लोगों का ध्यान खींच रहा है.
मां के लिए बनवाया गार्डन
ठग सुकेश को कथित तौर पर जैकलीन का बॉयफ्रेंड कहा जाता है. अपने इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन की मां के बारे में लिखा. सुकेश ने लिखा- 'मैंने जमीन का एक टुकड़ा लिया है. बाली में जहां फार्मिंग चलती है वो एक प्राइवेट गार्डन है. जिसका नाम किम गार्डन है. मैं मां की याद में तुम्हें ईस्टर गिफ्ट के तौर पर आज के गार्डन दे रहा हूं. आपके आसपास लोग ये दिखाने की कोशिश करेंगें कि वो आपके साथ हैं. लेकिन सिर्फ अपने मतलब से. आशा करता हूं आपको ये पता हो.'
बेटी के रूप में आएंगी वापस
सुकेश ने आगे लिखा कि 'मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि मां हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी. वास्तव में चाहता हूं कि तुम पापा के साथ अपने ईस्टर गिफ्ट को देखने जाओ. जो तुम्हें दे रहा हूं और मां को समर्पित है. क्योंकि ये पक्का है कि तुम वहां उनकी उपस्थिति महसूस करोगी.'
सलमान की 2 ब्लॉकस्टर मूवी को रिजेक्ट कर चुकी हैं कंगना रनौत, पता चलते ही भाईजान बोले- मैं तुम्हें...
6 अप्रैल को हुई मां की मौत
जैकलीन फर्नांडीज की मां को स्ट्रोक आया था. ये बात 24 मार्च की है. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन मां ने 6 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया. मां की मौत से जैकलीन टूट गई थीं. ऐसे में हाल ही में यानी मां की मौत के 14 दिन बाद एक्ट्रेस सिद्धिविनायक दर्शन करने पहुंचीं. ये ऐसा पहला मौका था जब एक्ट्रेस मां के निधन के बाद किसी पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुईं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.