Jaideep Ahlawat: बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफ - द हाइस्ट बिगिन्स' काफी सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी हुआ है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं जयदीप का इस फिल्म के गीत 'जादू' पर डांस करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके कई फैंस को चौंका दिया है.
जयदीप का वीडियो इंटरनेट पर वायरल
जयदीप ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद कहा कि उन्हें हमेशा से ही डांस करना पसंद है. सैफ अली खान अभिनीत फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च किए जाने के मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में जयदीप अहलावत से पूछा गया कि लोग उनके डांस को कृत्रिम मेधा से तैयार किया गया.
2 घंटे 13 मिनट का धांसू ट्रेलर आउट, बेशकीमती हीरे के पीछे पड़ा चोर, ओटीटी पर आते ही मचेगा तहलका
'गाने पर हुआ बहुत पैसा खर्च'
उन्होंने कहा कि हमने इस पर ज्यादा कुछ नहीं किया. इस गाने पर बहुत पैसा खर्च किया है. यहां तक कि सैफ सर भी यही कह रहे थे, लोग इस बात से हैरान क्यों हैं कि मेरे जैसा कोई व्यक्ति डांस कर सकता है. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा से हूं और बचपन से ही मैंने कई शादी-ब्याह में खूब डांस किया है.
'पाताल लोक से मिली पहचान'
बता दें कि जयदीप अहलावत को 'पाताल लोक', 'थ्री ऑफ अस' और 'जाने जान' में निभाई गई भूमिकाओं के चलते गंभीर छवि के अभिनेता के तौर पर जाना जाता है. अहलावत ने डांस निदेशक पीयूष और शाजिया को उनके लिए चीजें आसान बनाने के लिए धन्यवाद दिया. फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि उनके पास एआई के लिए बजट नहीं था. गौरतलब हो कि यह फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. (एजेंसी)
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.