Jaideep Ahlawat Epic Desi Proposal: कपिल शर्मा का फेमस शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक्टर जयदीप अहलावत हाल ही में मेहमान बनकर आए. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बेहद खुलासा किया. जयदीप की शादी को 16 साल हो चुके हैं और उनकी पत्नी का नाम ज्योति हुड्डा है. जयदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से कोसों दूर रखते हैं. ज्योति, जयदीप की फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) में जूनियर थीं, लेकिन फिर भी दोनों के रिश्ते की शुरुआत हरियाणा में हुई. एफटीआईआई में दाखिला लेने से पहले ही दोनों साथ आ चुके थे. हाल ही में कपिल शर्मा के शो में जयदीप ने खुलासा किया की उन्होंने ज्योति को कैसे प्रपोज किया था.
कपिल के शो में नए मेहमान बने जयदीप
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बातचीत के दौरान, कपिल शर्मा ने जयदीप से पूछा कि क्या उनकी पत्नी को उनका प्रपोजल सच्चा लगा था या फिर उसे बस दिखावा समझा था. अपने प्रपोजल का खुलासा करते हुए जयदीप ने कहा कि 'क्या आपको लगता है कि मेरे जैसा जाट लड़का एक लड़की को प्रपोज करने की कला जानता होगा?' जयदीप के साथ शो में विजय वर्मा भी मौजूद थे. विजय वर्मा ने मौके का फायदा उठाते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि वह प्रपोज करने के लिए पत्नी के पास एक घी का कार्टन लेकर गए होंगे.'
जयदीप ने कैसे किया था पत्नी को प्रपोज
जयदीप ने बताया कि 'सच में विजय काफी हद तक सही है. मैंने ज्योति को प्रपोज करते हुए कहा था कि घर में दूध और घी की कोई कमी नहीं होगी. अब चुनाव आपका है.' बता दें कि जयदीप अहलावत ने लंबे संघर्ष के बाद इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म 'आक्रोश' में एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए एपिसोड में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा, प्रतीक गांधी और जितेंद्र कुमार नजर आ रहे हैं. इन चारों ने काफी कड़ी मेहनत के बाद एक पहचान हासिल की है. शोहरत तक पहुंचने तक उनका सफर किसी ड्रामा स्क्रिप्ट से कम रोमांचक नहीं है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से भागने से लेकर FTII बैचमेट बनने तक, जिन्होंने कभी खुद को बड़े पर्दे पर देखने का सपना देखा था, यह एपिसोड उनके सफर में गहराई से उतरता है. हर सफर किसी बॉलीवुड फिल्म जैसा लगता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.