Janhvi Kapoor On Periods: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और कई बार सोशल इश्यूज पर भी अपनी बात रखती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी ने पीरियड्स में होने वाले दर्द पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि मर्द कभी भी पीरियड्स के दर्द को किसी भी हाल में नहीं समझ सकते और ना ही मर्दों को इस दौरान महिलाओं के मूड स्विंग्स का एहसास नहीं होता है.
एक्ट्रेस ने पीरियड्स में मूड स्विंग्स रखी बात
दरअसल, हाल ही में जाह्नवी कपूर ने हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पीरियड्स का दर्द महिलाओं को अलग-अलग तरह से प्रभावित कर सकता है और कुछ पुरुष इसे मजाक समझते हैं. एक्ट्रेस ने पीरियड्स में मूड स्विंग्स पर अपनी बात रखीं. उन्होंने कहा कि 'अगर मैं झगड़ा करने की कोशिश कर रही हूं या मेरी बात को सामने रखने की कोशिश कर रही हूं और आप बोलते हो कि क्या पीरियड्स का समय है?' लेकिन अगर आप सच में हमदर्दी दिखा रहे हैं, तो आपको एक मिनट भी रुकना चाहिए. क्योंकि जिस तरह से हमारे हार्मोन चार्ट से बाहर हैं और हम जिस दर्द से गुजरते हैं, वह बहुत मुश्किल है.
'मर्दों को पीरियड्स होते तो युद्ध हो जाता'
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने पीरियड्स पर कुछ मर्दों के नजरिए पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'कुछ मर्दों की अजीब सी नजर और लहजा है. क्योंकि मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि मर्द इस दर्द और मूड स्विंग को एक मिनट भी नहीं झेल सकता है. पता नहीं कौन सा परमाणु युद्ध हो जाता, अगर मर्दों को पीरियड्स हो जाते.' जान्हवी का ये कमेंट अब तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
जाह्नवी कपूर का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार फिल्म 'देवारा- पार्ट 1' में देखा गया था. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी से फिल्म साल 2025 में ही रिलीज होगी. इसी के साथ जाह्नवी एक्टर राम चरण के साथ भी नजर आएगी. फिल्म 'पेड्डी' में उनके साथ राम चरण, शिव राजकुमार, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आएंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.