Janhvi Kapoor On Dogs Killing: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हसीना को कुत्तों से काफी प्यार है और यह आज तक किसी से छिप नहीं पाया है. बेजुबान जानवरों पर जान्हवी काफी प्यार लुटाती हैं. हाल ही में मोरक्को में 30 लाख कुत्तों को मारे जाने की खबर पर एक्ट्रेस ने कड़ी और तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस खबर को सुनने के बाद उनका दिन पसीज गया. CNN स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मोरक्को में 3 मिलियन से ज्यादा कुत्तों की हत्या की योजना बनाई गई है. ऐसा करने का निर्णय साल 2030 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए लिया गया है.
मोरक्को में मारे जाएंगे 30 लाख कुत्ते?
इस साल की शुरुआत में भी इस तरह की कई खबरों ने तूल पकड़ा था और अब एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में आ गया है. बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ मोरक्को के एनिमल ग्रुप ने भी आवाज उठाई है. इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने बीच अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कुत्तों की हत्या करना कोई उपाय नहीं है. इसके बजाय इसके लिए कोई दूसरा तरीका अपनाना चाहिए.
भड़क गईं जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर 30 लाख कुत्तों की हत्या की प्लानिंग के विरोध में है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया और लिखा कि 'ये सच नहीं हो सकता है. बेजुबान आवारा पशुओं के पुनर्वास के लिए कई तरीके हैं. उसे भी को मारकर 'सफाई'? अपराध'
क्यों होगी 30 लाख कुत्तों की हत्या?
बता दें कि मोरक्को, स्पेन और पुर्तगाल के साथ मिलकर साल 2030 का फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA) का आयोजन करेगा. दुनिया के सबसे लोकप्रिय फेल के वर्ल्ड कप के लिए मोरक्को बड़े पैमाने पर तैयारी करेगा और इसके लिए मोरक्को अपनी सड़कों को डॉग्स फ्री बनाना चाहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आयोजन के लिए यानी 2030 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए मोरक्को में 30 लाख कुत्तों को मारा जाएगा. मोरक्को के इस फैसले के बाद हर कोई उनका विरोध कर रहा था.
जान्हवी कपूर वर्कफ्रंट
वहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की बात करें तो हसीना जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' के लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे. परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर 29 अगस्त को दस्तक देने वाली है. फिल्म परम सुंदरी का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.