Janhvi Kapoor Reaction: जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने वाले वेदांग रैना और खुशी कपूर काफी समय से अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, दोनों ने इन अटकलों की न तो अभी तक कोई पुष्टि की है और न ही खंडन किया है, लेकिन उन्हें अक्सर छुट्टियों और खास मौकों पर साथ देखा जाता है. हाल ही में, डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने जान्हवी कपूर के साथ दोनों की एक प्यारी सी फोटो शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई.
प्रबल गुरुंग ने अपने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की एक अनसीन झलक शेयर की है. डिजाइनर द्वारा शेयर की गई फोटो में खुशी कपूर अपनी बहन जान्हवी कपूर के बगल में फर्श पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, खुशी के बगल में बैठे वेदांग रैना ने अपना हाथ उनके कंधे पर रखा हुआ और उन्होंने उनका हाथ थाम रखा है. इस बीच, जान्हवी कपूर ने उन्हें देखा और बेहद ही ड्रामेटिक अंदाज में हैरान होने वाला रिक्शन देती नजर आ रही हैं.
जान्हवी के सामने वेदांग ने पकड़ा खुशी का हाथ
प्रबल गुरुंग द्वारा शेयर की गई ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और फैंस को बेहद पसंद भी आ रही है. कुछ दिन पहले, दोनों ने फैंस का खूब ध्यान खींचा था जब दोनों एक साथ ‘किल’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर नजर आए थे. दोनों की एक वीडियो भी सामने आई थी, जिसमें खुशी और वेदांग कुछ खास पलों में डूबे हुए नजर आए थे. दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे थे और हम उनकी प्यारी बॉन्डिंग से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे थे. स्क्रीनिंग में दोनों के लुक काफी शानदार थे.
जान्हवी, खुशी और वेदांग का वर्कफ्रंट
वहीं, अगर तीनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में देखा गया था, जिसके बाद अब वा साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' से अपना साउथ डेब्यू देने जा रही है. इसके अलावा वेदांग और खुशी ने हाल ही में एक डेटिंग ऐप के एड के लिए टीम बनाई है. एड में खुशी इस बात पर अपनी खुशी जाहिर करती है कि उसे हमेशा ऐप पर बातचीत शुरू नहीं करनी पड़ती और वेदांग भी उसमें शामिल हो जाता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.