Javed Akhtar on Animal Movie and Angry Young Man: स्क्रिप्ट राइटर और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर ही सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) फिल्मों से लेकर राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां स्क्रिप्ट राइटर और लिरिसिस्ट ने रणबीर कपूर स्टारर एनिमल को क्रिटिसाइज किया है और एंग्री यंग मैन के कॉन्सेप्ट पर भी बात की है.
एनिमल में रणबीर कपूर के किरदार पर किया कटाक्ष!
जावेद अख्तर (Javed Akhtar News) ने हाल ही में वी आर युवा को इंटरव्यू दिया है. जहां जावेद अख्तर ने कहा- 'तर्कहीन गुस्सा दिखाना, जो बेसलेस है, किरदार को कैरिकेचर में बदलना शुरू कर देता है.' फिर स्क्रिप्ट राइटर और लिरिसिस्ट ने एंगी यंग मैन के कॉन्सेप्ट पर कहा- 'साउथ में भी, फिल्म का हीरो एक कैरिकेचर को बदल रहा है. वह ऐसा आदमी है, जो चाहतचा है कि एक महिला उसका जूता चाटे. वह पहले से ही एक गुस्सैल आदमी या एक मजबूत आदमी के कैरिकेचर में बदलना शुरू कर देता है, लेकिन बहुत ही अलग तरह से.'
रणबीर कपूर की एनिमल नहीं देखी
जावेद अख्तर (Javed Akhtar Controversy) ने इंटरव्यू में बताया- 'मैंने एनिमल नहीं देखी है. लोगों ने मुझे इसके बारे में बताया और मैंने समाचारों में भी पढ़ा कि फिल्म का जो हीरो है वह महिला किरदार से जूते चाटने के लिए कहता है. वह नीचे झुकती है. लेकिन ईश्वर का शुक्र है कि वह सीन काट दिया गया और इसे आगे नहीं बढ़ाया गया.' जावेद अख्तर ने आगे कहा- 'जब लोग एंग्री यंग मैन के विचार की नकल कर रहे थे तो वह देखना भूल गए कि जंजीर में अमिताभ बच्चन का किरदार सिर्फ गुस्से में ही नहीं, बल्कि गहरी चोट में भी था.' बता दें, अमिताभ बच्चन स्टारर 'जंजीर' की स्क्रिप्ट सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी. यह फिल्म 1973 में सिनेमाघरों में आई थी.
'बहुत ही आसान जर्नी...', बड़ी कमर्शियल फिल्मों पर Janhvi Kapoor का दावा, ना करने के पीछे की बताई वजह
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.