trendingNow12818895
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Sardar Ji 3: दिलजीत दोसांझ के लिए जावेद अख्तर ने दी सरकार को ऐसी सलाह, बोले- 'पैसा हिन्दुस्तानी का डूबेगा'

Sardar Ji 3: दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' पर काफी विवाद छिड़ा हुआ है. फिल्म ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, लेकिन भारत में इसे अब तक रिलीज नहीं मिल पाई है. ऐसे में दिलजीत के लिए जावेद अख्तर भी मैदान में उतर आए हैं.

Sardar Ji 3: दिलजीत दोसांझ के लिए जावेद अख्तर ने दी सरकार को ऐसी सलाह, बोले- 'पैसा हिन्दुस्तानी का डूबेगा'
Bhawna Sahni|Updated: Jun 28, 2025, 06:53 AM IST
Share

Sardar Ji 3: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardar Ji 3) का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से यह फिल्म काफी विवादों में छाई हुई है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी अब दो गुटों में बंटी हुई दिख रही है. दरअसल, फिल्म के विवादों में आने का कारण है इसकी लीड एक्ट्रेस हानिया आमिर, जो पाकिस्तानी हैं. अब इसे लेकर मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अपनी राय देते हुए दिलजीत का सपोर्ट किया है.

जावेद अख्तर ने किया दिलजीत का सपोर्ट
उनका कहना है कि इस फिल्म को बैन करने के कारण पाकिस्तानी आदमी का नहीं, बल्कि हिंदुस्तानी का पैसा डूबेगा. फिल्म में हानिया को कास्ट किए जाने की वजह से लोगों ने फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया है. यहां तक कि इसकी रिलीज पर भी रोक लगाने की मांग हो रही है. ऐसे में हाल ही में जावेद अख्तर ने NDTV से बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म को बैन करने से नुकसान भारत का ही होगा, पाकिस्तान का नहीं. 

उसे नहीं पता था कि ऐसा होगा
जावेद साहब ने कहा, 'अब बेचारा क्या करे? फिल्म तो पहले ही शूट हो गई थी. उसे थोड़ी ना पता था कि आगे जाकर ऐसी कोई घटना हो जाएगी. अब इसमें किसी पाकिस्तानी आदमी का तो पैसा डूब नहीं रहा, हिन्दुस्ताना का डूबेगा. तो फिर इस तरह बैन करने का क्या फायदा? सेंसर बोर्ड और सरकार को इस मामले में थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए. उन्हें सिर्फ इतना कह देना चाहिए कि अगली बार ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर फिल्म बन ही चुकी है तो इसकी रिलीज पर रोक नहीं लगानी चाहिए.'

दिलजीत की फिल्म ने दी दुनियाभर में दस्तक
गौरतलब है कि 'सरदार जी 3' को 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है, जबकि भारत में अब भी फिल्म की रिलीज को मंजूरी नहीं मिल पाई है. इस मामले में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्म के निर्माता इम्तियाज अली को एक कड़े शब्दों में एक पत्र भेजा है. उन्होंने इम्तियाज से कहा कि उन्हें दिलजीत दोसांझ के साथ अपने सभी रिश्ते खत्म कर देने चाहिए.

दिलजीत संग फिल्म बनाने की तैयारी में इम्तियाज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इम्तियाज इस समय दिलजीत के साथ एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसे 2026 की बैसाखी पर रिलीज करने की तैयारी है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शरवरी वाघ और वेदांग रैना जैसे सितारों को दिलजीत दोसांझ के साथ अहम किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है.

Read More
{}{}