trendingNow12772554
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अमिताभ बच्चन नहीं, बल्कि इस सुपरस्टार पर फिदा थीं जया बच्चन, पत्नी के सामने ही बता दी थी दिल की बात

Jaya Bachchan Crush: जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल्स में से एक कहा जाता है. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि जया बच्चन का दिल तो इंडस्ट्री के एक दूसरे सुपरस्टार के लिए दिल धड़कता था, जिसका खुलासा वह खुद भी कर चुकी हैं.

Jaya Bachchan
Jaya Bachchan
Bhawna Sahni|Updated: May 25, 2025, 01:35 PM IST
Share

Jaya Bachchan Crush: जया बच्चन अपने दौर की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में एक रहीं. उन्होंने हर भूमिका को बहुत जिंदादिली से दर्शकों के सामने पेश किया. अपनी फिल्मों के अलावा जया की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही. अमिताभ बच्चन के साथ उनकी शादी की खूब सुर्खियां बनीं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि जया बच्चन का दिल तो किसी दूसरे ही एक्टर के लिए धड़क रहा था, जिनके बारे में एक्ट्रेस खुद भी खुलासा कर चुकी हैं. दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बारे में.

धर्मेंद्र पर फिदा थीं जया बच्चन
धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग के दम पर देशभर के करोड़ों लोगों का दिल जीता है, लेकिन इसके अलावा वह अपने लुक्स और जबरदस्त पर्सनैलिटी के कारण भी काफी चर्चा में रहते हैं. कहते हैं कि गुजरे जमाने में जो भी एक्ट्रेस उनके साथ काम करती थीं वो उनकी दीवानी हो जाया करती थीं. पर्दे पर धर्मेंद्र की जोड़ी लगभग हर एक्ट्रेस के साथ खूब जमी, लेकिन उन्होंने ज्यादातर काम हेमा मालिनी के साथ किया और इसी दौरान दोनों की बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि धर्मेंद्र ने उन्हें अपने जीवनसाथी के तौर पर चुन लिया. वहीं, धर्मेंद्र पर फिदा होने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक नाम जया बच्चन का भी शामिल है.

जया बच्चन ने किया था प्यार का इजहार

जया बच्चन ने धर्मेंद्र के लिए अपने प्यार का इजहार करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में हेमा मालिनी के सामने ही किया था. उन्होंने कहा था कि वह फिल्म 'शोले' में राधा की जगह बसंती का किरदार निभाना चाहती थीं. करण के इस शो में जया, हेमा मालिनी के साथ पहुंची थीं. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस एक बार फिर ने बीते दौर को याद किया और जमकर मस्ती भी की. इसी मौके पर जया ने स्वीकार किया था कि उन्हें धर्मेंद्र पर क्रश था.

डरावनी खोपड़ियां और हड्डियां रखने के शौकीन थे किशोर कुमार? वो सच जो उड़ा देगा होश

'शोले' में बसंती बनना चाहती थीं जया 
जया ने धर्मेंद्र के साथ अपनी पहली मुलाकात को भी याद किया. दोनों ने पहली बार फिल्म 'गुड्डी' में साथ काम किया था. एक्ट्रेस ने कहा, 'जब पहली बार मुझे धर्मेंद्र से मिलवाया गया तो मैं बहुत नर्वस हो गई थी और इस कारण मैं सोफे के पीछे जाकर छिप गई. मुझे आज भी याद है कि उन्होंने तब क्या पहना था. उस समय उन्होंने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें वो ग्रीक गॉड लग रहे थे.' जया ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, 'मुझे बसंती का रोल निभाना चाहिए था, क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे.' जया की ये बात सुनकर उनके साथ बैठी हेमा मालिनी हंस पड़ती हैं.

Read More
{}{}