trendingNow12518211
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'वो चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं...' अभिषेक-ऐश्वर्या तलाक की खबरों के बीच बहू की तारीफ कर रहीं जया बच्चन, पुराना VIDEO

Aishwarya Rai और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने फैंस का दिल रह रहकर टूट रहा है. इन वायरल खबरों के बीच जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जया बहू ऐश्वर्या की तारीफ करती दिखीं.    

बच्चन परिवार संग ऐश्वर्या राय
बच्चन परिवार संग ऐश्वर्या राय
Shipra Saxena|Updated: Nov 17, 2024, 01:58 PM IST
Share

Jaya Bachchan Praise Aishwarya Rai: बेबाक बयानों के लिए जया बच्चन हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. ऐसे में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरों के बीच इनका एक पुराना वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में वो बहू ऐश्वर्या की खूब तारीफ कर रही हैं. 

चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं
ये वायरल वीडियो पुराना है, जो फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' का है. वायरल क्लिप में जया बच्चन बहू ऐश्वर्या की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं. ऐश्वर्या के बारे में मुस्कुराते से बात करते हुए जया ने बताया कि 'वह आसानी से बच्चन परिवार का हिस्सा बन गईं, उन्होंने बहू की शालीनता, शिष्टता और गरिमामयी व्यवहार की भी प्रशंसा की.'

 

 

 

जया ने कहा, "वह प्यारी हैं और मैं उनसे प्यार करती हूं. वह खुद एक बड़ी स्टार हैं. उन्होंने खुद को बहुत अच्छी तरह से हमारे परिवार में फिट कर लिया है. वह एक मजबूत महिला हैं और उनमें गरिमा है. जब हम सब साथ होते हैं तो मैंने उन्हें कभी भी आगे बढ़कर अपनी बात रखते हुए नहीं देखा- मुझे उनकी ये खूबी पसंद है. वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं, सुनती हैं और सब कुछ समझ लेती हैं.'

जब अचानक ऐश्वर्या राय के घर रोका करने पहुंच गया था बच्चन परिवार, मिला था सबसे बड़ा सरप्राइज

ऐश्वर्या ने भर दी श्वेता की कमी
बहू ऐश्वर्या के प्रति अमिताभ बच्चन के लगाव पर भी बात की थी और कहा था- 'अमित जी जैसे ही उन्हें देखते हैं, वह वैसे ही खुश हो जाते हैं जैसे वह श्वेता को देखकर होते हैं. ऐसा लगता है कि वह श्वेता को घर आते हुए देख रहे हैं.उनकी आंखें चमक उठती हैं. हम श्वेता के खालीपन को भर नहीं पाए (शादी के बाद) मगर ऐश्वर्या उस खालीपन को भरती हैं.'

 

 

ऐश्वर्या से तलाक तो निमरत संग अफेयर की खबरें
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में परेशानी और तलाक की अफवाहों के बीच यह पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें जया का ऐश्वर्या के लिए प्यार देखते ही बन रहा है.बच्चन परिवार के लिए ये समय थोड़ा मुश्किल भरा है.अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच तलाक की अफवाहों के बीच 'दसवीं' एक्ट्रेस निमरत कौर के साथ अभिषेक के डेटिंग की खबरें भी जोरों पर हैं.

वहीं, इस बार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या का उन्हें बधाई न देना भी परिवार के बीच पड़े दरार और तनाव को दिखाता है. यही नहीं कई इवेंट्स में भी ऐश्वर्या परिवार से दूर नजर आईं. 

 

इनपुट- एजेंसी

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}