trendingNow12698847
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘शोले’ और ‘दीवार’ को पूरे हुए 50 साल, जया बच्चन ने राज्यसभा में उठाई मांग, बोलीं- 'उनके सम्मान में...'

Jaya Bachchan: राज्यसभा में जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन की ‘शोले’ और ‘दीवार’ के 50 साल पूरे होने पर उनके सम्मान में डाक टिकट जारी करने की मांग की. उन्होंने भारतीय सिनेमा की विरासत को संरक्षित करने पर जोर दिया. साथ ही, बजट चर्चा में फिल्म इंडस्ट्री और सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद होने का मुद्दा उठाया. 

Jaya Bachchan Urges Rajya Sabha
Jaya Bachchan Urges Rajya Sabha
Vandana Saini|Updated: Mar 29, 2025, 02:03 PM IST
Share

Jaya Bachchan Urges Rajya Sabha: हाल ही में राज्यसभा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने सदम में एक खास मांग रखी. उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की दो बड़ी फिल्मों ‘शोले’ और ‘दीवार’ के 50 साल पूरे होने पर उनकी याद में खास डाक टिकट जारी करने की मांग रखी. इससे पहले, 2025-26 के केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री के विकास के लिए बजट में प्रावधान करने का अनुरोध भी किया था.

जया बच्चन ने मोदी सरकार से अपील की कि ये डाक टिकट भारतीय सिनेमा की विरासत को संजोने और नई पीढ़ी से जोड़ने का एक जरिया बन सकते हैं. उन्होंने कहा, 'ये पहल नई और पुरानी पीढ़ी के बीच एक सांस्कृतिक सेतु का काम करेगी और भारतीय सिनेमा की विरासत को संरक्षित करने में मदद करेगी. फिल्मों का हमारे सांस्कृतिक विकास में अहम योगदान रहा है'.

‘शोले’ और ‘दीवार’ को लेकर उठाई मांग 

फिल्म ‘शोले’ और ‘दीवार’ साल 1975 में रिलीज हुई थीं. इन फिल्मों ने अमिताभ बच्चन को फिल्म जगत में एक सशक्त अभिनेता के तौर पर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. ‘शोले’ में अमिताभ और धर्मेंद्र की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया था, जबकि ‘दीवार’ ने अमिताभ को ‘एंग्री यंग मैन’ के तौर पर पहचान दिलाई. ये दोनों फिल्में आज भी भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं.

6 साल बाद CID में लौट रहे 'द आई गैंग' के सरगना 'बारबोसा', एक बार फिर टीम को तहस नहस करने की रचेंगे साजिश

पहले भी जारी हो चुके हैं कई डाक टिकट

गौरतलब है कि कई हिंदी फिल्म हस्तियों के सम्मान में पहले भी डाक टिकट जारी किए जा चुके हैं. भारत में पहला स्मारक डाक टिकट 1971 में दादासाहेब फाल्के पर जारी हुआ था, जिन्होंने भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ (1913) बनाई थी. इसके बाद सत्यजीत रे, राज कपूर, मधुबाला, नरगिस, बिमल रॉय और यश चोपड़ा जैसे दिग्गजों पर भी डाक टिकट जारी हो चुके हैं. 

फिल्म इंडस्ट्री की इकोनॉमी पर भी की बात

इससे पहले, केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान, जया बच्चन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री की इकोनॉमिक प्रॉब्लम्स पर ध्यान देने की अपील की थी. उन्होंने कहा, 'आपने फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है, जबकि ये इंडस्ट्री देश की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा हुआ है'. उन्होंने बताया कि पहले भी सरकारों ने इस इंडस्ट्री की अनदेखी की है, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाने का सही समय है.

सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के बंद होने पर भी की बात

उन्होंने ये भी कहा कि भारत में तेजी से सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बंद हो रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया, 'आज सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं. लोग सिनेमाघरों में नहीं जा रहे क्योंकि टिकट और बाकी खर्चे बहुत महंगे हो गए हैं. शायद आप इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं'. उन्होंने इमोशनल अपील करते हुए कहा, 'मैं अपनी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से बोल रही हूं. ये ऑडियो-विजुअल इंडस्ट्री भारत को दुनिया से जोड़ता है. कृपया इस पर ध्यान दें और इसे खत्म न करें'. 

Read More
{}{}